कोरबा:यात्रा के दौरान जरा सी असावधानी किसी को भी बड़ी परेशानी (Korba News) में डाल सकती है और फिर इसके लिए लंबे समय तक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है. कोरबा के रामसागर पारा में रहने वाली रोमा बंजारे के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. रोमा के 5 छोटे बच्चे हैं. जिसमें सब से बड़ी बेटी गुड़िया बिलासपुर स्टेशन में पानी भरने उतरी जिसके बाद वह ट्रेन में नही (girl lost in train) चढ़ पाई. मां ने बिलासपुर के बाद अगली स्टेशन गतौरा में ट्रेन से उतरकर बच्ची को वापस खोजने के लिए दूसरी ट्रेन से बिलासपुर पहुंची. लेकिन बच्ची वहां मौजूद नहीं थी.
बिछड़ी बच्ची को वापस लाने के लिए कोरबा की एक मां लगा रही गुहार बच्ची गलती से पहुंची कोलकाता
संभवतः बच्ची मां से बिछड़ने के बाद उसके बाद वाली ट्रेन में चढ़ गई होगी. जिसके बाद बालिका अपने परिजनों से बिछड़ गई और कोलकाता (girl reached Kolkata by mistake)पहुंच गई. कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) द्वारा अनजान बच्ची मिलने पर जांच की गई जांच में बच्ची कोरबा की निकलीय जिसके बाद कोलकाता से कुछ अधिकरी या कर्मचारी कोरबा पहुच परिजनों से बच्ची उनकी है या नहीं इसकी पुष्टि की. पुष्टि होने के 3 महीने बाद भी उसकी वापसी कोरबा नहीं हो सकी है. रोमा ने बालिका को जल्द कोरबा भिजवाने की अपील सरकार से की है.
मां ने सरकार से लगाई गुहार
आर्थिक रूप से कमजोर और शारीरिक रूप से अक्षम रोमा बंजारे की आंखों में बार-बार आंसू इसलिए आ जाते हैं क्योंकि, उसकी बेटी यात्रा के दौरान उससे बिछड़ गई. बिलासपुर स्टेशन में 3 महीने पहले उसके साथ यह घटना हुई थी. रोमा अपने चार बच्चों के साथ बिलासपुर से कोरबा आने के लिए स्टेशन के प्लेटफार्म पर थी. उसी दौरान बालिका दूसरी ट्रेन में जा बैठी और पहुंच गई पश्चिम बंगाल के कोलकाता. यहां वहां सूचना देने के बाद बेटी के बारे में जानकारी मिलने से मां को राहत मिली है लेकिन उसकी जल्द वापसी नहीं होने से उसकी की चिंता बढ़ती जा रही है. रोमा चाहती है कि बेटी की वापसी के लिए सरकार उसकी मदद करे.
अपने पति के बीमार होने के कारण रोमा काफी पैसा खर्च कर चुकी है. वर्तमान में उसकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है. राशन कार्ड के अभाव में जीवन यापन की समस्याएं भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ताओं से मिलने वाले सहयोग से उसका काम चल रहा है. सूचनाओं के अनुसार कोलकाता के एक आश्रम में रोमा बंजारे की बालिका को रखा गया है. मां बार बार अपनी बेटी को कोरबा लाने की गुहार प्रशासन और सरकार से लगा रही है.