छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दूध पीने की जिद पर मां ने बच्चे को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस - insisting on drinking milk in Korba

बच्चे के दूध पीने की जिद्द ने उसी की जान ले ली. जान लेने वाला कोई नहीं बल्कि उसकी मां ही निकली. पुलिस ने मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

Mother put the child to death
मां ने बच्चे को उतारा मौत के घाट

By

Published : Sep 22, 2021, 5:47 PM IST

कोरबा: बालको थाना क्षेत्र में एक मां ने अपने ढाई साल के मासूम बच्चे को मौत (Death Of Innocent Child) के घाट उतार दिया. मानसिक रूप से कमजोर मां ने दूध पीने की जिद पर अड़े अपने बच्चे को उठाकर फर्श पर पटक दिया. जिससे सर पर गहरी चोट लगने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अब आरोपी मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज (Murder case registered against accused mother) करने की कार्रवाई की जा रही है.

बालको के सेक्टर 5 की घटना

बालको थाना क्षेत्र (Balko police station area) के सेक्टर 5 के आवास 101 में हुई घटना में ढाई साल के बालक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बच्चा बार-बार दूध पीने की जिद कर रहा था. इसी बात से परेशान होकर मां प्रमिला राव ने उसे फर्श पर पटक दिया. जिसके कारण मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. वहीं अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. एक मां की तरफ से अपने बच्चे को जान से मारने का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

हालांकि मामले में महिला के मानसिक (mental patient) रोगी होने की बात भी सामने आई है. पुलिस की माने तो वह उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर चालान कोर्ट में पेश करेंगे. जिसके बाद ही न्यायालय स्तर से अपराध और सजा तय होगी.

Free Fire Game खेलते समय 14 साल के बच्चे की दीवार से नीचे गिरने पर मौत

घर पर अन्य सदस्य भी थे मौजूद

बालको नगर थाना के एएसआई जितेंद्र सिंह (ASI Jitendra Singh) ने बताया कि वर्ष 2014 से प्रमिला की मानसिक स्थिति सही नहीं चल रही है. कुछ समय से वह बीमार भी है. परिजन स्थानीय स्तर पर उसका उपचार करा रहे हैं. घटना के दौरान घर पर महिला की सास और ससुर मौजूद थे. जबकि पति घर से बाहर है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मर्ग जांच की जा रही है पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में दोषी मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details