कोरबा:यह घटना लगभग 2 साल पहले 13 दिसंबर 2021 की है. जब मृतक अमित सोनी रामपुर चौकी क्षेत्र में अपनी सास कुंती सोनी के घर अटल आवास पहुंचा था. अमित की पत्नी उससे अलग रहती थी. इन्हीं सब बातों को लेकर अमित का उसकी सास कुंती सोनी से विवाद हो गया. अमित की सास ने न्यायालय के समक्ष यह बयान भी दिया था कि "अमित की नजर उसकी दूसरी बेटी पर थी. वह उससे छेड़छाड़ करता था. अमित उस वक्त नशे की हालत में था. जिसे उसकी सास ने डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया था." जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या का केस दर्ज करते हुए प्रकरण कोर्ट में पेश किया था.
नाबालिग बेटी दोषमुक्त:लोक अभियोजन से मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला एक तरह से लव ट्रायंगल से जुड़ा हुआ था. मृतक की पत्नी ने किसी और से शादी कर ली थी. इसी बात से नाराज कर मृतक अपने ससुराल जाकर अक्सर विवाद करता था. जिस रात को हत्या हुई, उस वक्त मृतक शराब के नशे में था. हालांकि इस मामले में दो अलग-अलग प्रकरण न्यायालय में दर्ज थे. एक मामले में मृतक की सास को दोषी पाया. जबकि एक अन्य मामले में हत्या की आरोपी की नाबालिग बेटी को दोषमुक्त किया गया है.