कोरबा :बारिश के शुरू होते ही मौसमी बीमारियां भी होना शुरू हो गई हैं. इसके साथ ही मच्छरों से होने वाली बीमारियों भी तेजी से बढ़ रही हैं, लेकिन नगर निगम में मच्छरों को पनपने से रोकने वाली फॉगिंग मशीन धूल खा रही है.
बारिश में मच्छरों से फैल रही बीमारियां, खराब पड़ी है निगम की फॉगिंग मशीन जिले में अब तक 350 एमएम बारिश हो चुकी है, ऐसे में मच्छर भी तेजी से पनप रहे हैं. नगर निगम ने मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए 60 लाख की लागत से 4 आधुनिक फॉगिंग मशीनें खरीदी थीं, लेकिन उनका उपयोग नहीं किया जा रहा है, जिससे लोगों को परेशानियां हो रही हैं.
विपक्ष में बैठी भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
नगर निगम में विपक्ष में बैठी भाजपा ने सत्तारुढ़ कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, 'बीमारियां बढ़ती जा रही हैं दूसरी और नगर निगम के अधिकारी और कांग्रेस के लोग नींद में सोए हुए हैं'.
कांग्रेस का जवाब
वहीं कांग्रेस का कहना है कि, 'फॉगिंग मशीन में तकनीकी खराबी आने से परेशानी हो रही है, जिसे दूर करने के लिए मशीन की कंपनी से बात की गई है. कांग्रेस का कहना है कि, 'बरसात से पहले ही महापौर ने नालियों की सफाई के निर्देश दे दिए थे और इसे भी जल्द सुधरवा लिया जाएगा. फॉगिंग मशीन ठीक नहीं हुई तो नगर निगम वैकल्पिक व्यवस्था ब्लीचिंग पाउडर और हैंड फॉगिंग मशीन की व्यवस्था के साथ तैयार है'.