कोरबा:अरब सागर में गुरुवार को आए चक्रवाती तूफान 'तौकते' का असर कोरबा में भी देखने को मिला है. जिले के पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड में चक्रवाती तूफान तौकते का काफी व्यापक असर पड़ा है. तौकते तूफान के असर से अंचल में गुरुवार को तेज अंधड़ के साथ जमकर बारिश हुई. गुरुवार शाम को आई तेज आंधी से क्षेत्र में 40 से अधिक पेड़ तिनके की तरह उखड़ कर धराशायी हो गए. वहीं 30 से अधिक ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए. तेज आंधी से कई घरों के छप्पर उड़ गए. पेड़ों और बिजली पोल के गिरने से अंचल में 24 घंटे से बिजली सप्लाई बाधित है. बिजली के खंभों के गिर जाने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ठप है.
कोरबा में तौकते तूफान से तबाही राजनांदगांव में बीच चौराहे पर बेची गई शराब, 4 प्लेसमेंट कर्मचारियों पर कार्रवाई
इन गांवों में सबसे ज्यादा नुकसान
बुधवार और गुरुवार को आए तूफान से अम्बिकापुर नेशनल हाईवे- 130 से लगे ग्राम मोरगा, मदनपुर, धजाक और पुटा में सबसे अधिक नुकसान हुआ है. कई विशाल पेड़ मकानों पर गिर गए. बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई है. लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. तौकते चक्रवाती तूफान के चलते क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश से भारी नुकसान हुआ है. तेंदूपत्ता संग्रहण का काम भी ठप हो गया है.
बलरामपुर में मवेशियों का चारा बनी 35 हजार बोरी फसल
सर्वे करा कर नुकसान की भरपाई की जाएगी
पोंडी उपरोड़ा एसडीओ संजय मरकाम ने बताया कि ब्लॉक के मोरगा, मदनपुर, धजाक, अरसिया और पुटा में तेज आंधी और बारिश से भारी नुकसान हुआ है. क्षेत्र में हुए नुकसान का पटवारी, सचिव, सरपंच द्वारा सर्वे कराने के बाद मुआवजा दिया जाएगा.