कोरबा: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके तहत लोक सेवा केंद्रों में समय सीमा के भीतर लोगों के प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है.
कोरबा: लोकसेवा केंद्रों में अब तक 3 लाख से अधिक आवेदनों का हुआ निराकरण - Chhattisgarh
कोरबा जिले में कुल 16 लोक सेवा केंद्र जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर, तहसील, जनपद और नगरीय निकाय में संचालित हैं. कुल 50 सेवाएं लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जा रही हैं.
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत 34 विभागों की कुल 260 सेवाएं सम्मिलित हैं. लोक सेवा केंद्र के माध्यम से सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि कोरबा जिले में अब तक 3 लाख 81 हजार प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है. इसमें राजस्व सेवाएं, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, किसान पुस्तिका, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, नक्शा, खसरा, बी-वन बी-टू आदि से संबंधित 4 हज़ार 285 प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है.
कोरबा जिले में कुल 16 लोक सेवा केंद्र जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर, तहसील, जनपद और नगरीय निकाय में संचालित हैं. कुल 50 सेवाएं लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जा रही हैं.