छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा उपजेल बना कोरोना का नया हॉट स्पॉट, अबतक 100 से ज्यादा लोग संक्रमित - कैदी कोरोना पॉजिट्व

कोरबा के कटघोरा स्थित उपजेल में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. रविवार को यहां एक साथ 24 बंदी और 3 स्टाफ कोरोना संक्रमित मिले हैं. उप जेलर ने इसकी पुष्टि की है.

katghora jail
कटघोरा उपजेल

By

Published : Nov 29, 2020, 9:50 PM IST

कोरबा/कटघोरा: कटघोरा उपजेल में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये गए 64 नए टेस्ट में 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारी मिल रही है कि उपजेल कटघोरा में निर्धारित क्षमता से ज्यादा कैदियों को बंद करके रखा गया है. जिसके कारण कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है. और यही कारण है कि लगातार कैदी संक्रमित पाए जा रहे हैं. रविवार को उपजेल कटघोरा प्रबंधन के 3 स्टाफ भी संक्रमित पाए गए हैं. उप जेलर ने इसकी पुष्टि की है.

जेल में 119 बंदी और तीन स्टाफ समेत 122 लोग कोविड से पीड़ित हो चुके हैं. स्वास्थ्य महकमे ने बताया है कि उपजेल के जेलर में भी कोविड के शुरुआती लक्षण नजर आए हैं. जिसके बाद उन्हें भीक्वॉरेंटाइन किया गया है. जिन बंदियों की रिपोर्ट एंटीजन टेस्ट में निगेटिव पाई गई है एहतियात के तौर पर उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए सैम्पल लिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि अभी और भी नए मामले सामने आ सकते हैं. उपजेल के अंदर भीषण कोरोना के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रबंधन सकते में है.


क्षमता से ज्यादा बंदियों के होने के कारण फैल रहा कोरोना
बता दें कि तीन दिन पहले की हालत काफी बिगड़ गई थी जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था. जांच के दौरान बंदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद जेल में बंद सभी बंदियों का कोरना टेस्ट कराया गया था. जिसमें 98 बंदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं रविवार को 64 नए टेस्ट कराए गए हैं. जिसमें 21 कैदी और तीन स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. उप जेलर ने बताया कि जेल में बंदियों की क्षमता 148 है. जिसमें 168 बंदियों को रखा गया है. जिसकी वजह से बंदियों में कोरोना का फैलाव तेजी से हुआ है.

पढें: कोरोना संक्रमण से 19 साल की युवती की मौत, लोग अब भी जागरूक नहीं


छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. 28 नवंबर शनिवार को राज्य में 1,890 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 13 लोगों की जान इस वायरस से गई है.सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या 7,339 है. सुकमा और दंतेवाड़ा में सबसे कम 36 मरीज हैं. .

छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.20% है.

छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट36.38% है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर 186 1 46187
बिलासपुर 118 2 14662
दुर्ग 117 0 18969
राजनांदगांव 78 2 15325
बालोद 64 0 6914
बेमेतरा 71 0 3695
कबीरधाम 27 0 4853
धमतरी 50 2 6072
बलौदाबाजार 69 1 6985
महासमुंद 77 0 5915
गरियाबंद 33 0 3401
रायगढ़ 124 2 18085
कोरबा 356 1 13204
जांजगीर-चांपा 146 2 15442
मुंगेली 14 0 3512
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही 2 0 772
सरगुजा 61 0 5799
कोरिया 52 0 3719
सूरजपुर 34 0 4180
बलरामपुर 14 0 2647
जशपुर 32 0 2591
बस्तर 30 0 7153
कोंडागांव 31 1 4231
दंतेवाड़ा 29 0 5475
सुकमा 2 0 3583
कांकेर 27 0 5281
नारायणपुर 1 0 1862
बीजापुर 42 0 3831
अन्य 3 164 380
टोटल 1890 13 234725

ABOUT THE AUTHOR

...view details