कोरबा: कोरोना काल में भी वार्डों की सफाई नहीं हो रही है. कोरबा नगर निगम के मोंगरा वार्ड में सफाई नहीं होने से नालियां जगह-जगह से जाम हो गई हैं. जिसे लेकर स्थानीय पार्षद राजकुमारी कंवर ने अभियान चलाया.
वार्ड पार्षद ने चलाया सफाई अभियान
मोंगरा वार्ड पार्षद राजकुमारी कंवर नगर निगम अमले के साथ वार्ड की सफाई अभियान चलाया. पार्षद कंवर घूम-घूम कर वार्ड की गलियों को सैनिटाइजेशन किया. महीनों से से नालियों और सड़कों की सफाई न होने से लोग परेशान थे.