छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोंगरा वार्ड में चला सफाई अभियान, पार्षद ने किया सैनिटाइज - Mongra ward councilor

मोंगरा वार्ड पार्षद राजकुमारी कंवर नगर निगम अमले के साथ वार्ड की सफाई अभियान चलाया. पार्षद कंवर घूम-घूम कर वार्ड की गलियों को सैनिटाइजेशन किया. महीनों से से नालियों और सड़कों की सफाई न होने से लोग परेशान थे.

Cleanliness campaign in Mongra ward
मोंगरा वार्ड में चला सफाई अभियान

By

Published : May 7, 2021, 9:24 PM IST

कोरबा: कोरोना काल में भी वार्डों की सफाई नहीं हो रही है. कोरबा नगर निगम के मोंगरा वार्ड में सफाई नहीं होने से नालियां जगह-जगह से जाम हो गई हैं. जिसे लेकर स्थानीय पार्षद राजकुमारी कंवर ने अभियान चलाया.

वार्ड पार्षद ने चलाया सफाई अभियान

मोंगरा वार्ड पार्षद राजकुमारी कंवर नगर निगम अमले के साथ वार्ड की सफाई अभियान चलाया. पार्षद कंवर घूम-घूम कर वार्ड की गलियों को सैनिटाइजेशन किया. महीनों से से नालियों और सड़कों की सफाई न होने से लोग परेशान थे.

कोविड वार्ड में काम करने वाली नर्सों ने मैट्रन पर लगाया भेदभाव का आरोप

वार्ड में कोरोना संक्रमण के कई केस आए

दरअसल मोंगरा वार्ड में संक्रमण के काफी केस सामने आए हैं. महामारी ने वार्ड के कई लोगों की जान भी ली है. इस बात की गंभीरता को देखते हुए वार्ड पार्षद ने वार्ड का दौरा किया था. महापौर से चर्चा के बाद नगर निगम ने वार्ड में सफाई अभियान चलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details