कोरबा: कटघोरा थाना क्षेत्र में SECL कर्मचारी से एक सुदखोर के चार लाख अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए और वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश जारी है. कटघोरा का रहने वाला राजेंद्र यादव एसईसीएल कर्मचारी है.
जून 2018 में पीड़ित ने भतीजी की शादी की थी. इसके लिए सुतर्रा के सुदखोर रामप्रताप जयसवाल से 30 हजार रुपए लिए थे जो 10 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से दिया गया था. इसके बदले रामप्रताप ने राजेंद्र यादव का एसबीआई एटीएम, पासबुक, चेक बुक गिरवी रख लिया. राजेंद्र उसे हर महीने ब्याज की रकम अदा करता रहा. इसके बाद राजेंद्र यादव ने सात लाख का लोन निकलवाया. रामप्रताप ने चालाकी से चार लाख अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए और एटीएम सहित सभी दस्तावेजों को भी देने से मना करने लगा. जमा किए हुए दस्तावेज मांगने पर सुदखोर राजेंद्र को डराते-धमकाते हुए मारने की धमकी देने लगा.