कोरबा: बाल कल्याण समिति के सदस्य दीपक साहू पर महिला से छेड़खानी का आरोप लगा है. शहर के एक कॉलेज की महिला प्राध्यापक ने सदस्य पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है. फिलहाल, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
कोरबा: CWC के सदस्य पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप, FIR दर्ज - कोरबा में छेड़छाड़
कोरबा में बाल कल्याण समिति के सदस्य दीपक साहू पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस दीपक साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
CWC के सदस्य पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप
पूरा मामला सीडब्ल्यूसी से जुड़ा होने की वजह से पुलिस भी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए सावधानी से इस प्रकरण में आगे बढ़ रही है. पुलिस की मानें तो मामले की विवेचना जारी है, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
साहू ने भी की थी महिला की शिकायत
यह मामला लंबे समय से चला आ रहा है. पहले भी महिला ने दीपक साहू के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. इसके बाद आपसी रजामंदी से मामला शांत हो गया था. इसके कुछ ही दिन बाद दीपक साहू ने भी महिला पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.