कोरबा: जिले के बांकीमोंगरा और आसपास के ग्रामीण इलाकों के छात्रों की उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए कॉलेज खोलने की बरसों पुरानी मांग मुख्यमंत्री ने इस बजट में पूरी कर दी थी. अब बांकीमोंगरा में नया कॉलेज खुलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए कटघोरा या कोरबा तक दौड़ना नहीं पड़ेगा. इधर नए महाविद्यालय बनने की खबर सुनते ही बांकीमोंगरा में खुशी के माहौल के साथ लोगों की चेहरे पर हर जगह मुस्कान नजर आ रही है.
पिता के सपने को साकार करना मेरा कर्तव्य: पुरुषोत्तम कंवर
कटघोरा के पूर्व विधायक रहे वर्तमान में कांग्रेस के छ्त्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष बोधराम कंवर का सपना था कि बांकीमोंगरा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज शुरू हो. लेकिन उनके इस अधूरे सपने को उनके बेटे और वर्तमान कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने पूरा करने का बीड़ा उठाया है. उन्होंने कहा कि पिता के सपने को पूरा करना बेटे का पहला कर्तव्य होता है. जिसे साकार करने का प्रयास कर रहा हूँ. अब यहां कॉलेज के बनने से आसपास के बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करने के लिए कटघोरा या कोरबा नहीं जाना पड़ेगा.