कोरबा: देशभर में टूलकिट मामले का विवाद गहराया हुआ है. इसे लेकर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और वर्तमान भाजपा विधायक नारायण चंदेल ने कोरबा में वर्चुअल प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि महामारी और विपत्ति की इस घड़ी में भी कांग्रेसी के लोग राजनीति कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने के लिए टूलकिट जैसे मामले को उछाला जा रहा है. इससे देश की छवि भी खराब हो रही है.
विधायक नारायण चंदेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर निशाना
चंदेल ने कहा है कि रायपुर में कांग्रेसियों ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह पर FIR दर्ज करा दिया है. उन्होंने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के लोग अब पुलिस को बता रहे हैं कि किन धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जाना चाहिए. जबकि FIR दर्ज किए जाने से पहले पुलिस विवेचना करती है. इसके बाद ही फैसला लिया जाता है कि कौन सी धाराएं लगेंगी. विधायक ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
रायगढ़: टूलकिट मामले में जिला भाजपा के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रशासन ने चलाया डंडा
कांग्रेस की वास्तविकता आई सामने: विधायक
उन्होंने कहा कि भारत समेत पूरार विश्व कोरोना वायरस से जूझ रहा है. लोग परेशान हैं. लगातार लोगों की मौत भी हो रही है. ऐसे में कांग्रेस तथ्यहीन बातें कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता टूलकिट के जरिए सुनियोजित तरीके से पीएम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. ये साजिश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रची गई है. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को इसे भेजा है.
केंद्रीय नेताओं के खिलाफ भी FIR
नारायण चंदेल ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ FIR की गई है. तो छत्तीसगढ़ में भी पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. जिससे कांग्रेस की असलियत सामने आ गई है. वर्चुअल प्रेस वार्ता के दौरान नारायण चंदेल के अलावा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन के साथ जिला अध्यक्ष राजीव सिंह मौजूद रहे.
टूलकिट मामले में मंत्री सिंहदेव ने ली बीजेपी पर चुटकी, कहा- वे चाहते हैं कि सभी पर FIR हो, तो हो जाएगी
वार-पलटवार का दौर जारी
कोरोना काल में कथित टूलकिट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार पलटवार का दौर जारी है. कांग्रेस ने कथित टूलकिट मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया है. इसी क्रम में कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए ‘टूलकिट’ तैयार किया ताकि इसके जरिए देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल की जा सके.