कोरबाःछत्तीसगढ़ भाजपा के शासनकाल में गृह मंत्री रहे और वर्तमान में रामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक ननकी राम कंवर ने अपनी बयानबाजी में कहा कि बालको में पारदर्शिता नहीं है. स्थानीय लोगों को रोजगार देने के बजाय बाहर के लोगों को तरजीह दिया जा रहा है. मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि बालको में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी है.
इसलिए उन्हें नियमों में रहकर काम करना चाहिए. जब कभी भी कोई पोस्ट क्रिएट होती है, तब उसका विधिवत विज्ञापन निकालकर भर्तियां ली जाती हैं. बालको द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है. स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय कंपनी बाहर के लोगों की भर्ती कर रही है. यह ठीक नहीं है. हम इसका विरोध करेंगे. इस संबंध में बालको प्रबंधन को पत्र भी लिखा है. कहा जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेंगे. ननकी ने कहा कि आदिवासियों को 5 लीटर तक शराब बनाने की छूट के बावजूद मात्र एक बोतल शराब पकड़े जाने पर प्रकरण बनाया जा रहा है.