कोरबा: लगता है कोरोना गाइडलाइन और लॉकडाउन का नियम सिर्फ आम लोगों के लिए बना है. मंत्रियों-विधायकों और जनप्रतिनिधियों को इसकी छूट मिली हुई है. तभी तो अगर आम इंसान सड़क पर चलते हुए मास्क लगाना भूल जाए तो 1000 रुपए का जुर्माना लगा दिया जाता है. वहीं मंत्री-विधायक खुलेआम कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे हैं और पुलिस-प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग रही है.
बर्थडे पार्टी में विधायक मोहित केरकेट्टा ने कोरोना प्रोटोकॉल का किया उल्लंघन पाली-तानाखार विधानसभा विधायक मोहित केरकेट्टा पर बर्थ-डे सेलिब्रेशन का ऐसा खुमार चढ़ा कि कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर पार्टी की. सत्तापक्ष के कांग्रेसी विधायक मोहित केरकेट्टा ने अपना जन्मदिन मनाने जिले के मशहूर पर्यटन स्थल बुका पहुंच गए. पार्टी में न तो सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया और न ही कोई मास्क लगातार पहुंचे. पर्यटन केंद्र में भारी तादाद में कांग्रेसी और ठेकेदार जुटे. विधायक ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया. वहीं इसकी भनक न तो पुलिस को लगी और न ही पर्यटन विभाग के अधिकारियों को.
क्या है पूरा मामला ?
पाली-तानाखार विधायक और गौरेला पेंड्रा मरवाही आदिवासी विकास प्राधिकरण (Gourela Pendra Marwahi Tribal Development Authority) के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मोहित केरकेट्टा का जन्मदिन 7 जून को था. इस दिन जिले के मशहूर पर्यटन केंद्र बुका में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए 200 लोगों को शामिल किया गया. साथ ही विधायक जी के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक आयोजन भी हुए. सूचना है कि यहां 200 से अधिक लोग जुटे थे. लोगों के लिए खाने पीने का भरपूर इंतजाम किया गया था. इतना ही नहीं क्षेत्र के कांग्रेसियों को बकायदा फोन कर बुका पहुंचने की सूचना दी गई. जिसके बाद विधायक के करीबी पर्यटन स्थल पहुंचे हैं और विधायक मोहित का जन्मदिन मनाया.
टूलकिट विवाद: हाईकोर्ट की शरण में रमन सिंह और संबित पात्रा
ईटीवी भारत का पास उपलब्ध है तस्वीरें
समारोह की तस्वीरें ईटीवी भारत के पास उपलब्ध है. जिनमें साफ तौर पर कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का उल्लंघन होते हुए देखा जा सकता है. लोग बड़ी तादाद में समारोह में शामिल हैं. किसी के भी चेहरे पर मास्क नहीं था 2 गज की दूरी का भी पालन किसी ने भी नहीं किया. ऐसे में यदि संक्रमण फैलता है तो जवाबदेही किसकी होगी यह सवाल तो बनता ही है.
विधायक बोले-कार्यकर्ताओं ने रखा था आयोजन
मामले में ईटीवी भारत को विधायक मोहित केरकेट्टा ने कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं ने बुका के समीप एक छोटा सा आयोजन रखा था. इस दौरान सीमित संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और एक संक्षिप्त समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखा गया था.
अमित जोगी ने बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को कहा 'धूर्त और घमंडी', पीएम से की शिकायत
कोरोना काल में पर्यटन स्थल हैं बंद
कोरोना संक्रमण काल पुराना में अब भी शादी और अंत्येष्टि में सीमित लोगों के शामिल होने की अनुमति है. इस दौरान पर्यटन स्थल को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. किसी भी हाल में पर्यटन केंद्र को खोलने की अनुमति नहीं है. बावजूद इसके खुद विधायक और कांग्रेसी पर्यटन स्थल पहुंचते हैं और जन्मदिन के भव्य समारोह का आयोजन किया.
बर्थडे सेलिब्रेशन में 200 लोग हुए शामिल छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन का प्रतिनिधि मंडल सिलगेर पहुंचने से पहले बांगापाल से लौटा वापस
डीएफओ ने जताई अभिज्ञता
इस संबंध में कटघोरा डीएफओ शमा फारूखी ने कहा कि मुझे इस समारोह की कोई जानकारी नहीं है. विभागीय स्तर पर पर्यटन केंद्र को खोलने या वहां समारोह के आयोजन की कोई अनुमति नहीं दी गई है. इस बात की जानकारी संबंधित एसडीओ और रेंजर से ले रही हूं.