कोरबा:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में पौधारोपण किया गया. इस कड़ी में जिले के स्मृति उद्यान में महापौर राजकिशोर प्रसाद, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर और पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पौधारोपण किया.
इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए. लॉकडाउन के प्रोटोकाल को देखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया, लेकिन स्मृति उद्यान पहुंचकर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पौधारोपण का कार्य सम्पन्न किया गया.
कांग्रेस के नेता और सदस्य मौजूद