छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवस पर विधायक और महापौर ने किया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदेश के साथ जिले में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर कोरबा महापौर और कटघोरा विधायक सहित कांग्रेस के जनप्रतिनिधि शामिल हुए. पौधारोपण के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया.

Mayor planting saplings on Environment Day
पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण करते महापौर

By

Published : Jun 6, 2020, 1:08 PM IST

कोरबा:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में पौधारोपण किया गया. इस कड़ी में जिले के स्मृति उद्यान में महापौर राजकिशोर प्रसाद, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर और पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पौधारोपण किया.

पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण करते महापौर

इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए. लॉकडाउन के प्रोटोकाल को देखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया, लेकिन स्मृति उद्यान पहुंचकर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पौधारोपण का कार्य सम्पन्न किया गया.

कांग्रेस के नेता और सदस्य मौजूद

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष और एमआईसी सदस्य सपना चौहान, कांग्रेस प्रदेश सचिव और पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल मौजूद थे. इसके साथ ही कांग्रेस कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष और एमआईसी सदस्य संतोष राठौर, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, एमआईसी सदस्य सुखसागर निर्मलकर भी शामिल हुए.

जनप्रतिनिधियों ने किया पौधारोपण

पार्षद अनुज जायसवाल, पूर्व पार्षद और पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, रामप्रताप जायसवाल और गीता गभेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने पौधारोपण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details