छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: पैसा खत्म होने पर पकड़े गए लापता नाबालिग, परिवार से झूठ बोलकर घूमने निकले थे - कोरबा रेलवे स्टेशन

कोरबा से लापाता हुए 4 नाबालिगों को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला है. चारों बच्चे कोरबा के रेलवे स्टेशन से मिले है.

Missing minor found
पुलिस के साथ लापाता नाबालिग

By

Published : Jan 8, 2020, 11:08 AM IST

Updated : Jan 8, 2020, 12:21 PM IST

कोरबा: बालको थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से लापता हुए 4 नाबालिग पुलिस को रेलवे स्टेशन पर मिले हैं. चारों बच्चे ठीक हैं और सभी परिवार से झूठ बोल कर बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी घूमने गए थे. ये सभी दो दिन पहले अलग-अलग इलाकों से लापता हुए थे और घर पर 26 जनवरी की परेड रिहर्सल में शामिल होने के बात कही थी. परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस टीम बनाकर इनकी तलाश कर रही थी.

पैसा खत्म होने पर पकड़े गए लापता नाबालिग

चारों नाबालिगों ने घूमने का प्लान बनाया था और घर पर 26 जनवरी की परेड रिहर्सल में शामिल होने की झूठी बात कह कर निकल गए थे. इनमें से एक के पास मोबाइल था लेकिन उसने नंबर ऑफ कर रखा था, जिससे कोई उनकी लोकेशन का पता न लगा सके. घर से निकलने के बाद चारों बिलासपुर के कानन पेंडारी सैर-सपाटे के लिए गए थे.

पैसे खत्म होने के बाद दोस्त को किया था फोन
इसी बीच पैसे खत्म होने के बाद बच्चों में से एक ने अपने दोस्त को फोन लगाकर कोरबा लौटने और रुपए खत्म होने की बात कही थी. एक नाबालिग ने अपने दोस्त को रेलवे स्टेशन आकर पैसा देने को कहा था. इस बात की जानकारी परिवार और पुलिस को मिली, जिसके बाद नाबालिगों को रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने औपचौरिकताएं पूरी करने के बाद बच्चों को परिजनों को सौंप दिया है.

'कहीं और जाने की प्लानिंग बना रहे थे बच्चे'
सभी बच्चे बालको के एमजीएम स्कूल के छात्र हैं. बालको टीआई लखन पटेल ने बताया कि बच्चों ने अपने दोस्त को फोन किया, जिसकी जानकारी मिलते ही रेलवे स्टेशन से उन्हें बरामद कर लिया गया है. टीआई ने बताया कि बच्चे वहां से कहीं और जाने की योजना बना रहे थे.

'पुलिस टीमें कर रही थीं तलाश'
उस्लापुर, बिलासपुर और कोरबा तीन स्थानों पर पुलिस की अलग-अलग टीमें बच्चों को तलाश रही थीं.

Last Updated : Jan 8, 2020, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details