कटघोरा :जड़गा पुलिस चौकी क्षेत्र में नाबालिग से रेप की वारदात सामने आई है. आरोपी ने नाबालिग के घर पर घुसकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. इसके बाद उसे और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी. इस वारदात के बाद नाबालिग सहम गई.लेकिन इसके बाद मामला तब बढ़ गया जब नाबालिग गर्भवती हो गई. जब परिजनों ने उसके गर्भवती होने की जानकारी पूछी तो रेप का खुलासा हुआ. जो तीन महीने पहले आरोपी ने घर में घुसकर उसके साथ किया था.
परिवार ने थाने में की शिकायत :जड़गा पुलिस चौकी क्षेत्र में लगभग 3 माह पहले एक युवक के किशोरी के साथ रेप के मामले में पुलिस ने परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की. जड़गा पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.
Bilaspur crime news : युवती को शादी नहीं करने की दी धमकी, ब्लेड मारकर किया घायल
Bilaspur crime news: बिलासपुर में बदमाशों ने युवक पर किया ब्लेड से हमला, सिम्स में ईलाज जारी
Kawardha News: युवती से छेड़छाड़ के आरोप में भाजपा नेता बसंत नामदेव गिरफ्तार
कैसे हुई वारदात :मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के जड़गा पुलिस चौकी का है.पुलिस के मुताबिक '' गांव में रहने वाले युवक की पड़ोस में रहने वाली नाबालिग युवती पर गलत नजर थी.वो मौके की तलाश में था.कई बार युवक ने नाबालिग से प्रेम का इजहार करना चाहा लेकिन वो ना कर सका.एक दिन उसके परिवार वाले घर पर नहीं थे.घर में नाबालिग को अकेली पाकर युवक का हौंसला बढ़ा और वो पीछे के रास्ते से घर में घुस गया. जहां उसने कमरे में घुसकर नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना डाला. आरोपी ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी. डर के मारे युवती ने तो किसी से कुछ ना कहा.लेकिन जब तीन माह बाद वो प्रेग्नेंट हुई तो मामला बाहर आया.''
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506, 450 ( पॉक्सो एक्ट ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.इस मामले में सिर्फ डर की वजह से नाबालिग के साथ आरोपी ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.यदि वक्त रहते नाबालिग ने परिवार को छेड़खानी की खबर दी होती तो ये दिन ना देखना पड़ता.