छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चाकू से गला रेतकर नाबालिग लड़की की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस - चाकू से गला रेतकर 15 वर्ष की नाबालिग लड़की की हत्या

कोरबा की बलगी कॉलोनी में एक नाबालिग की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल आरोपी का कोई सुराग नहीं है. पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.

Minor girl murdered by stabbing with knife in Korba
चाकू से गला रेतकर नाबालिग लड़की की हत्या

By

Published : Nov 6, 2020, 12:50 PM IST

कोरबा: जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बलगी कॉलोनी में 15 साल नाबालिग लड़की की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. नाबालिग गुरुवार रात में घर में अकेली थी. उसके नाना जो एसईसीएल में कार्यरत हैं, वे रात 12 बजे जब घर लौटे, तब अपनी नातिन को मृत पाया.

नातिन की हुई हत्या

नातिन के शव को देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में पुलिस ने नाबालिग की हत्या किए जाने की बात कही है. नाबालिग के शव पर चाकू से वार करने के निशान हैं.

रिटायर्ड CSEB महिलाकर्मी की हत्या, पुलिस ने परिजनों पर जताई शंका

बलगी अंतर्गत SECL कॉलोनी में मकान नं. DS – 262 में नाबालिग की हत्या की वारदात सामने आई है. नाबालिग का पूरा परिवार अपने गृह ग्राम गोढ़ी गया हुआ था. लड़की अपने नाना के साथ घर में थी. वारदात वाले समय में नाना ड्यूटी पर एसईसीएल गए हुए थे.

पुलिस ने घर किया सील


फिलहाल पुलिस ने घर को सील कर दिया गया है. डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. सूचना मिलते ही सीएसपी दर्री खोमन लाल सिन्हा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हत्या में चाकू का इस्तेमाल किया गया है. फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, हर एंगल से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

पिछले महीने हुई थी बुजुर्ग महिला की हत्या

फिलहाल आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस जांच में जुटी है. ये कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह से घर में अकेले रहने पर किसी की हत्या की गई है. जिले में अपराध का आंकड़ा बहुत ज्यादा है. पिछले महीने भी रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एमपी नगर में एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई थी. महिला CSEB की रिटायर्ड कर्मचारी थी. बुजुर्ग महिला घर में अकेली रहती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details