कोरबा:छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार ने 3 साल पूरा कर (3 years of Bhupesh Baghel government) लिया है. प्रदेश भर में जश्न का माहौल है. कांग्रेसी ने आज प्रदेश के कोने-कोने में जश्न मनाया. नगर पालिक निगम कोरबा (Municipal Corporation Korba) में भी विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान भूपेश कैबिनेट के कद्दावर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Revenue Minister Jaisingh Agarwal) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
आईए सवाल-जवाब के माध्यम से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से जानते हैं बघेल सरकार के तीन साल के ( Jaisingh Agarwal Interview on 3 years of Bhupesh Baghel government) कार्यकाल के बारे में...
सवाल : मंत्री जी, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है क्या कहेंगे?
जवाब : 3 सालों में हमने कोरोना की समस्या को झेला, 1 साल चुनाव में चला गया. काफी सारी समस्याएं हमारे समक्ष रही. जिन्होंने चुनौतियां पेश की. इसके बावजूद भी छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने बेहतर काम किया है. हर वर्ग के लिए विकास और निर्माण कार्य किया गया है. अभी भी हजारों करोड़ रुपए की लागत से सड़कों के टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया गया है. मुख्यमंत्री जी के साथ मिलकर हमने स्वयं एनएच की सड़कों को भी कोरबा जिले में स्वीकृति दिलवाई है. इस तरह से काफी सारी उपलब्धियां रही है, जो कि भाजपा शासन काल के 15 साल में नहीं हो सकी, हमने 3 साल में किया है.
यह भी पढ़ेंःबघेल सरकार के तीन साल: कांग्रेस का दावा सीएम बघेल ने दिया सुशासन, बीजेपी बोली छत्तीसगढ़ बना माफिया का गढ़
सवाल : 3 साल में आपके अपने राजस्व विभाग की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या रही?
जवाब : मेरे अपने विभाग में जो सबसे बड़ी उपलब्धि रही, वह है नई तहसीलों का निर्माण. हमने अब तक 72 तहसील बना दी है और लगातार इसका विस्तार जारी है. उप तहसील भी बनाए जा रहे हैं. ताकि तहसील के माध्यम से आप जनता को जो छोटे-छोटे काम रहते हैं.उसके लिए परेशान ना होना पड़े. उन्हें सुविधाएं मिलती रहें. भारतीय जनता पार्टी की सरकार 15 साल में 15 तहसील नहीं बना पाई थी. हमने 3 साल में 72 तहसीलों का निर्माण कर दिया है. इसका काम भी लगातार जारी है. इसके अलावा पहले जिन्हें जमीन नहीं मिल पाती थी, उन्हें भी जमीनों का आवंटन किया जा रहा है. फिर चाहे वह सामाजिक संस्थाएं हों, शैक्षणिक संस्थाएं हों. इस तरह के संस्थाओं को जमीन का आवंटन किया जा रहा है. यदि किसी स्थान पर कोई सालों से काबिज है, तो उसे भी जमीन का आवंटन हम कर रहे हैं. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कोरबा, कवर्धा जैसे तीन जिलों का हम सर्वे करा रहे हैं. राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्त करने की प्रक्रिया जारी है, कई सारे काम हुए हैं.
सवाल : मंत्री जी, पुनर्वास विभाग भी आपके पास है और कोरबा जिले में ही भू विस्थापित लंबा आंदोलन कर रहे हैं. उनकी समस्याओं का समाधान कब होगा?
जवाब : मेरा जो पुनर्वास विभाग है. वह इस पुनर्वास से अलग है. वह मेरे कार्यक्षेत्र में नहीं आता, लेकिन फिर भी हम लगातार प्रयास करते हैं कि भू विस्थापितों का जो आंदोलन है. उसमें जो मांग की जा रही है. वह पूरी हो उन्हें रोजगार मिले, उचित मुआवजा मिले. इसका प्रयास हम करते रहते हैं. आपको मालूम ही होगा कि जब केंद्र में हमारी सरकार थी. तब हमने अपने ही कोयला मंत्री को बिलासपुर में घेर लिया था और उनसे समस्याओं के निराकरण की मांग की थी. तो हम किसी तरह का भेदभाव नहीं करते. हम यह चाहते हैं कि अगर किसी व्यक्ति की कोई समस्या है. तो प्राथमिकता के तौर पर उसका समाधान किया जाए.