छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लेमरू ट्रिपल मर्डर केस: मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जताई संवेदना - मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जताई संवेदना

छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लेमरू ट्रिपल मर्डर केस में संवेदना जताई है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं फिर ना हो इसके लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं.

Minister JaiSingh Agarwal
मंत्री जयसिंह अग्रवाल

By

Published : Feb 5, 2021, 12:43 AM IST

Updated : Feb 5, 2021, 5:18 AM IST

कोरबा: पहाड़ी कोरवा जनजाति के 3 लोगों की हत्या का मामला सुर्खियों में है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटनाक्रम को लेकर राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने संवेदना जताई है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं फिर ना हो इसके लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं. जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने इस केस में सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जताई संवेदना

पुलिस बताया है कि 6 में से 2 आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब भी नहीं मिली है. केस की जांच के लिए बिलासपुर से भी एक्सपर्ट और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया था. जिनकी रिपोर्ट मिल जाने के बाद केस में और भी धाराएं जोड़ी जा सकती है.

पढ़ें-लेमरू ट्रिपल मर्डर केस: 6 में से 2 आरोपियों ने कबूली दुष्कर्म करने की बात

मृतक जकड़ी राम मुख्य आरोपी संतराम के घर में उसके मवेशी चराने का काम करता था. मृतक का परिवार भी उसके साथ ही रहता था. मृतक की 16 वर्षीय बेटी पर मुख्य आरोपी संतराम की बुरी नजर थी. इसी बात से नाराज होकर मृतक 29 जनवरी को सतरेंगा से अपने निवास स्थान बरपानी, थाना लेमरु जाने के लिए पैदल ही निकल पड़ा था. इसी दौरान शराब के नशे में संतराम सहित उसके 5 अन्य साथियों ने गढ़उपरोड़ा के जंगल के पहले लगभग 1 किलोमीटर रोड से नीचे खाई में जंगल की लकड़ी और पत्थरों से तीनों को मौत के घाट उतार दिया. हत्या से पहले 6 में से 2 लोगों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और उसे मरा हुआ समझकर पत्थरों के बीच दफना दिया.

Last Updated : Feb 5, 2021, 5:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details