छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

90 हजार रेमेडेसिविर वैक्सीन की खरीदी हुई: जयसिंह अग्रवाल - कोरोना

कोरबा में मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी.

Minister Jai Singh press conference in Korba
कोरबा में मंत्री जय सिंह अग्रवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Apr 19, 2021, 2:23 PM IST

कोरबा: कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने के साथ-साथ पीड़ितों को उपचार देने के लिए जिले में बेहतर प्रबंध किए जा रहे हैं. राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कई निजी अस्पतालों का अधिग्रहण इसी सिलसिले में किया गया है. इसके साथ सिटी स्कैन मशीन खरीदने के लिए प्रशासन को कह दिया गया है.

कोरबा में मंत्री जय सिंह अग्रवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कोरोना की नई लहर ने कोरबा जिले में अपना व्यापक असर दिखाया है. लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रभावितों को उपचार देने को लेकर सरकार के स्तर पर जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पंचवटी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 90 हजार रेमेडेसिविर वैक्सीन की खरीदी कर ली गई है. जल्द ही इसकी आपूर्ति सभी जिलों में हो जाएगी. कहीं कोई समस्या नहीं होगी.

खबर का असर : सीटी स्कैन मशीन की होगी सरकारी खरीदी, 50 वेंटिलेटर भी मिलेंगे

जिले के सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों के उपचार के लिए व्यवस्था की जा रही है. वहां की क्षमता का विस्तार किया जा रहा है. इन अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की जा रही है. राजस्व मंत्री ने बताया कि किसी भी स्तर पर प्रभावित लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े. इसके लिए हर संभव व्यवस्था की जा रही है. मोहल्ला क्लीनिक में 48 कर्मचारियों की भर्ती करने के साथ सेवाएं ली जा रही हैं. इस के अलावा कोविड हॉस्पिटल के लिए 54 कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

कोरबा में बढ़ाया लॉकडाउन
कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने को लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी मकसद से प्रशासन ने 12 से 22 अप्रैल तक के लिए जो लॉकडाउन लगाया था. उसे बढ़ाकर 27 अप्रैल तक कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details