कोरबा: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सोमवार को राताखार से तुलसी नगर नया पुल गेरवाघाट तक सड़क पर बोल्डर और डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया. महापौर राजकिशोर प्रसाद की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री ने कहा कि सड़क के बन जाने से पुराने कोरबा से दर्री तक का सफर 5 किलोमीटर कम हो जाएगा. इससे लोगों को दर्री तक जाने में सहूलियत होगी.
पुल का नहीं हो पा रहा था उपयोग
करीब 8 साल पहले करोड़ों की लागत से गेरवाघाट पुल का निर्माण किया गया था. लेकिन करीब 900 मीटर की एप्रोच रोड नहीं होने के कारण पुल का उपयोग नहीं हो पा रहा था. पश्चिम क्षेत्र की लगभग डेढ़ लाख की आबादी इससे बुरी तरह प्रभावित थी.
भारी वाहनों की आवाजाही भी होगी कम
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि रोड के बन जाने से शहर के भीतर भारी वाहनों की आवाजाही भी कम हो जाएगी. जिससे धूल उड़ने और दुर्घटनाओं जैसी अन्य समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा. मंत्री ने सड़क निर्माण पर कोरबा वासियों को शुभकामनाएं और बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरबा सहित पूरे प्रदेश वासियों के हित के लिए सभी जरूरी काम और योजनाएं संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है. लंबे समय से रुके हए कई जनहितकारी कामों को इस दौरान शुरू किया गया है. आगे भी प्रदेश वासियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सभी जरुरी काम किए जाएंगे.
पढ़ें:धमतरी: 4 साल बाद भी नहीं बना डेढ़ करोड़ का पुल, भ्रष्टाचार के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी
ढाई करोड़ से ज्यादा की लागत
सड़क का निर्माण डीएमएफ मद से किया जा रहा है. सड़क निर्माण की कुल लागत 2 करोड़ 62 लाख 62 हजार रुपये है. महापौर राजकिशोर प्रसाद ने इस सड़क की सौगात के लिए राजस्व मंत्री जयसिंह का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मंत्री अग्रवाल के अथक प्रयासों से ही इस सड़क की स्वीकृति मिली थी. उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में विकास के लिए राजस्व मंत्री के मार्गदर्शन को भी महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने शहर के विकास कार्यों के लिए अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ नगर वासियों के सहयोग और समन्वय को भी जरुरी बताया.