कोरबा: एक दिन पहले बुधवार को राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में 23 नई तहसीलों का गठन किया गया. गुरुवार को मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दर्री में नए तहसील भवन का शुभारंभ किया. इसे दिवाली पर सीएम की ओर से जनता को तोहफा बताते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि जिन छोटे-छोटे कामों के लिए लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ता था. अब उनके काम तहसील मुख्यालय में ही हो जाएंगे और उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा.
कोरबा जिले में दर्री और हरदीबाजार को दो नए तहसील बनाये गए हैं. दोनों ही तहसीलों में 48-48 ग्रामों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही बरपाली और पसान का नाम भी नए तहसीलों की फेहरिस्त में शामिल है. मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि कुछ औपचारिकताएं शेष हैं, जिसके बाद बरपाली और पसान को भी तहसील बना दिया जाएगा. दर्री तहसील के शुभारंभ के मौके पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि जिले के वनांचल क्षेत्र में शामिल अजगरबहार और मदनपुर को भी उप तहसील बनाया जाएगा.
पढ़ें- रंग लाई मुहिम: बूढ़ा तालाब को देख लोग हुए खुश, मेयर ने ETV भारत को कहा- वेल डन