कोरबा :बढ़ती महंगाई (Inflation) से अब आपकी थाली से मिठाई का स्वाद गायब हो सकता है. खाद्य सामग्रियों के बाद अब दूध भी 5 रुपये महंगा (Milk price hiked) हो गया है. कुछ दिन पहले दूध विक्रेता संघ (milk seller association) के पदाधिकारियों ने मिष्ठान विक्रेता संघ के सामने दूध के प्रति लीटर दाम में 5 रुपये की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था. मिष्ठान विक्रेता संघ ने 3 रुपये पर सहमति दी थी. दूध विक्रेताओं (milk vendors) ने मंगलवार को शहर में दूध की सप्लाई रोक दी. मंगलवार की दोपहर दोनों ही पक्षों के बीच फिर से बैठक हुई और 5 रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ाए जाने पर सहमति बनाई.
पहले 45 रुपये था दाम
मिष्ठान विक्रेता (sweets seller) गाय के दूध के लिए 35 और भैंस के दूध 45 रुपये प्रति लीटर में बेचा करते थे. इन दामों में 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. नई कीमतें एक जुलाई से लागू किए जाएंगे. दूध के दाम बढ़ने से मिठाई के दामों में असर तो पड़ेगा ही इसके साथ ही लोगों का बजट भी बिगड़ जाएगा. अब दूध के लिए लोगों को 40 से 50 रुपये चुकाने होंगे.
बढ़ती महंगाई: पेट्रोल-डीजल के बाद अब खाद्य तेल की कीमतों में लगी आग, बिगड़ा किचन का बजट