छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: सुअर के लिए बिछाए जाल में करंट लगने से प्रवासी मजदूर की मौत - सुअर के लिए जाल

कोरबा के भैंसामुड़ा में करंट लगने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई है. ग्रामीणों ने सुअर को मारने के लिए जाल बिछाया था जिसकी चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई.

Migrant labour dies due to current
करंट से प्रवासी मजदूर की मौत

By

Published : Jun 21, 2020, 7:53 PM IST

कोरबा: मड़वारानी क्षेत्र में ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा के कुरिहापारा गांव में प्रवासी मजदूर की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई है. जंगली सूअर को मारने के लिए ग्रामीणों ने खेत में करंट का तार बिछाया हुआ था. इसकी चपेट में आकर प्रवासी मजदूर की मौत हो गई.

करंट से मजदूर की मौत

प्रवासी मजदूर जंगल के रास्ते अपने घर जा रहा था. इस दौरान एक खेत में मजदूर दिलहरण करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. सुअर को पकड़ने के लिए बिछाए गए इस जाल में सुअर की मौत तो हो ही गई लेकिन साथ ही एक प्रवासी मजदूर भी इसकी चपेट में आ गया. इस घटना में मजदूर की बच्ची भी करंट से झुलस गई.

उत्तरप्रदेश से लौट रहे थे मजदूर

बता दें कि मड़वारानी क्षेत्र के दो परिवार रोजी-रोटी के जुगाड़ में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज गए हुए थे. जहां से वे वापस अपने गांव मड़वारानी जा रहे थे. इस दौरान घर से कुछ ही दूर पर कुरिहापार भैसामुड़ा के पास जंगली सूअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में दिलहरण भी आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

कोरबा: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की खबर से सदमे में गई पिता की जान, आरोपी गिरफ्तार

गोद में थी 5 साल की बच्ची

घटना के वक्त दिलहरण की 5 साल की बच्ची उसकी गोद में थी. करंट लगते ही दिलहरण ने बच्ची को दूर फेंक दिया. जिससे उसकी जान तो बच गई, लेकिन जानकारी के मुताबिक बच्ची भी करंट से झुलस गई है. मजदूर के साथ उसकी पत्नी सुमित्रा और गांव का लक्ष्मी नारायण और उसकी पत्नी दिलवाई धनवार भी थे.

सुअर का शव बरामद

घटना की सूचना मिलते ही वन अमला और पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से टीम ने मजदूर का शव बरामद किया है. इसके अलावा वन विभाग की टीम ने एक मृत सूअर का शव भी बरामद किया है. मामले में वन अमला और पुलिस की टीम जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details