छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: संत रामपाल महाराज ने प्रवासी मजदूरों को कराया निशुल्क भोजन - korba free food

कोरबा में प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगोंं की ओर से मजदूरों के लिए कैंप लगाकर निशुल्क भोजन की व्यवस्थया की जा रही है.

Migrant laborers given free food in korba
प्रवासी मजदूरों को निशुल्क भोजन दिया गया

By

Published : May 21, 2020, 11:32 PM IST

कोरबा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हर दिन प्रवासी मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. वहीं संत रामपाल महाराज की ओर से उरगा से करतला जाने वाले मार्ग कुकरीचोली के पास कैंप लगाकर निशुल्क भोजन की व्यवस्थया की जा रही है. संत रामपाल महाराज की ओर से लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए मुहिम चलाई जा रही है.

प्रवासी मजदूरों को निशुल्क भोजन दिया गया

कैंप लगाकर बांटा जा रहा निशुल्क भोजन

इसी तारतम्य में उरगा से करतला जाने वाले मार्ग पर कुकरीचोली के पास प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की जा रही है. संत रामपाल महाराज के संस्था से जुड़े ग्रहण लाल साहू ने बताया है कि उरगा करतला मार्ग पर 19 मई से कैंप लगाकर लोगों की मदद की जा रही है. उनका कहना है कि भूखे प्यासे मजदूरों को रुकवा कर नाश्ता और भोजन दिया जा रहा है. ग्रहण लाल साहू ने यह भी बताया है कि 'लॉकडाउन के चलते सभी छोटे-बड़े होटल बंद हो गए हैं. सैकड़ों किलोमीटर दूर से पैदल चलकर आ रहे हैं, उन्हीं प्रवासी मजदूरों के लिए कोरबा जिले के कुकरीचोली के पास व्यवस्था की गई है.

मजदूर वर्ग परेशान

कोरोना वायरस महामारी में सबसे ज्यादा परेशान मजदूर वर्ग है. इस वजह से स्थानीय लोग मजदूरों के लिए कैंप लगाकर निशुल्क भोजन की व्यवस्थया कर रहे हैं. साथ ही वहां के लोगों का मानना है कि मजदूरों को इस समय सबसे ज्यादा मदद की जरूरत है. इस लिए वे सभी मजदूरों की हर तरीके से मदद कर रहे हैं. वहीं पूरे देश में भी लोग भी मजदूरों की मदद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details