कोरबा:कोरोना वायरस की वजह से अबतक स्कूलों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में प्राइवेट स्कूल बच्चों को घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं, जिससे पढ़ाई तो हो रही है, लेकिन बच्चों के परिजनों के लिए लॉकडाउन के बीच फीस की वसूली सिरदर्द बन चुका है. निजी स्कूलों की मनमानी को देखते हुए युवा कांग्रेसियों ने शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम के नाम DEO को ज्ञापन सौंपा है और निजी स्कूलों की बढ़ती फीस पर लगाम लगाने की मांग की है.
राज्य सरकार ने पत्र जारी कर कोरोना काल में किसी भी स्कूल को फीस नहीं लेने के आदेश दिए हैं. इस संबंध में स्कूल प्रबंधन ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की अनुमति दी थी. कोर्ट के आदेश के बाद भी कुछ स्कूल फीस वसूलने में लगे हुए हैं. फीस नहीं देने पर बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस में शामिल नहीं किया जा रहा है.
उग्र आंदोलन की चेतावनी