कोरबा: जनपद पंचायत कार्यालय में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में 40 प्रतिशत अफसर नदारद रहे. इस उपेक्षा से नाराज जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने बैठक ही रद्द कर दी. मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने जनपद पंचायत कटघोरा के मुख्य कार्यपालन और दूसरे अधिकारियों को आड़े हाथ लिया. नाराज सदस्यों ने कहा कि अपने भ्रष्टाचार को छिपाने वे अक्सर बैठकों में नहीं पहुंचते. ये न सिर्फ उनका अपमान है बल्कि पूरे पंचायती राज व्यवस्था को ठेंगा दिखाने जैसा है. सदस्यों ने इसकी शिकायत कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से करने की बात कही है.
दरअसल कटघोरा जनपद पंचायत अध्यक्ष लता कंवर की अगुवाई में गुरुवार को जनपद परिसर में सामान्य सभा की बैठक होनी थी. बैठक में हिस्सा लेने के लिए सभी क्षेत्र के जनपद सदस्य मौजूद थे. सामान्य सभा की सूचना सम्बंधित 21 विभागों के प्रमुखों को भी दी गई थी. लेकिन इसके बाद भी 21 में से महज 7 विभागों के अधिकारी जनपद कार्यालय पंचायत पहुंचे थे. समय के बाद भी जब अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे तो नाराज सदस्यों ने बैठक ही रद्द कर दी.
पहले भी कर चुके हैं अनदेखी: पंचायत अध्यक्ष
लता कंवर ने बताया कि अफसरों ने बैठक की अनदेखी पहली बार नहीं की है. पहले भी जब जनरल मीटिंग रखी जाती थी तो जवाब देने की अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए अफसर बैठकों में नहीं पहुंचते थे. यह न सिर्फ उनका बल्कि पूरी व्यवस्था का अपमान है.