कोरबा: शहर में संचालित विशेष कोविड अस्पताल में 40 कोरोना मरीज हैं. अब कोरोना का डर ऐसा है कि कोई इनके पास जाना तो दूर, उस मोहाली तक में कदम नहीं रखना चाहता. ऐसे में रक्षाबंधन के खास मौके पर कोरोना मरीजों को कोविड अस्पताल की नर्सेज ने इन मरिजों की कलाई पर राखी बांधकर बहन का फर्ज निभाया.
कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाली महिला मेडिकल स्टाफ की नर्सें पीपीई (PPE) किट पहनकर हाथों में राखी, मिठाई की थाली सजाकर वार्ड में पहुंचीं. सभी नर्सों ने अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कलाइयों पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया. नर्सों ने ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.
स्टाफ ने भांप ली मरीजों की भावना
अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कोरबा, जांजगीर-चांपा और गोरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के 44 मरीज अस्पताल प्रबंधन की इस भावनात्मक पहल पर भावुक हो गए. इस दौरान अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर प्रिंस जैन भी मौजूद रहे. कोविड अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने बताया कि सभी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत के दौरान ही इस रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं जा पाने और बहनों से राखियां नहीं बंधवा पाने के दर्द को पहले ही भांप लिया था. मरीजों की भावनाओं और इस पर्व पर बहनों को बहुत मिस करने की बात जानकर कोविड अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर प्रिंस जैन ने अस्पताल में ही रक्षाबंधन मनाकर भर्ती मरीजों को कोरोना के इस संक्रमण काल में सरप्राइज देने की योजना बनाई.