छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव कर रहा था नशीली दवा का कारोबार, गिरफ्तार - नशीली दवा का कारोबार

कोरबा में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव नशीली दवाओं का कारोबार कर रहा था. मुखबिर की सूचना पर कोरबा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से नशे की कुल 1,440 टैबलेट बरामद किया है.

Drug accused arrested in Korba
कोरबा में नशीली दवा का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 1, 2022, 6:33 PM IST

कोरबा:मानिकपुर पुलिस ने एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को पकड़ा है जो नशीली दवा का सप्लाई कर रहा था. आपको बता दे कि पकड़ा गया व्यक्ति मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है. एमआर वह होता है जो किसी फार्मेसी कंपनी के उत्पाद की मार्केटिंग करता है. जिसे हम एमआर या चिकित्सा प्रतिनिधि कहते हैं. क्योंकि फार्मेसी कंपनी के उत्पादों कि सेलिंग का काम एकमात्र चिकित्सा प्रतिनिधि का होता है, इसलिए उन्हें अस्पताल या नर्सिंग होम में डॉक्टरों से मिलना होता है. लेकिन युवा अपने कार्य का नाजायज फायदा उठते हुए नशीली दवाओं का विक्रय कर रहा था.

कोरबा में नशीली दवा का आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:दुर्ग में एजुकेशन सोसायटी चलाकर करोड़ों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

नशे की कुल 1,440 टैबलेट बरामद:मानिकपुर चौकी प्रभारी लल्लन सिंह ने बताया कि "आरोपी 38 वर्षीय राधे दास है,जो मानिकपुर डिपरापारा का निवासी है. मुखबीर के माध्यम से उन्हें आरोपी द्वारा मानिकपुर की तरफ से नशीली दवा लेकर मुड़ापार की तरफ आने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपी ने खुद को एमआर बताया है. जिसके पास से नशे की कुल 1,440 टैबलेट बरामद किया गया है.

आरोपी पिछले दो सालों से मानिकपुर स्थित किराए के मकान में रह रहा था. इससे पहले वह कुसमुंडा में रहता था. नशीली दवाओं की अवैध रुप से बिक्री करने के मामले में आरोपी पहले भी पुलिस की पकड़ में आ चुका है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:दुर्ग के जामुल में शहाबुद्दीन का गुर्गा आफताब आलम गिरफ्तार, ऐसे हुई गिरफ्तारी ?

अवैध कारोबार पर नकेल कसना शुरू: वहीं एसपी संतोष सिंह मौर्य ने पदभार ग्रहण करते ही अवैध कारोबार पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसको लेकर सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देश भी दिया है. जिसका खासा असर देखने को मिल रहा है. लगातार पुलिस डीजल, कबाड़ और नशीली दवा के अवैध कारोबार पर कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details