छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में जल्द बनेगा मेडिकल कॉलेज: चरणदास महंत

पाली महोत्सव के समापन के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष, गृह मंत्री और कांग्रेस के समस्त जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान यहां मौजूद सभी छत्तीसगढ़ की लोक कला संस्कृति से रू-ब-रू हुए.

कोरबा में बहुत जल्द बनेगा मेडिकल कॉलेज: चरणदास महंत
कोरबा में बहुत जल्द बनेगा मेडिकल कॉलेज: चरणदास महंत

By

Published : Feb 22, 2020, 7:27 PM IST

कोरबा: महाशिवरात्रि के अवसर पर दो दिवसीय पाली महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस महोत्सव के समापन के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष, गृह मंत्री और कांग्रेस के समस्त जनप्रतिनिधि समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सभी लोग छत्तीसगढ़ की लोक कला और संस्कृति से रू-ब-रू हुए.

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पाली में दो दिवसीय पाली महोत्सव का आयोजन किया गया, महोत्सव के दूसरे दिन अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, बस्तर सांसद दीपक बैज महोत्सव में शामिल हुए.

35 करोड़ 84 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया

इस दौरान अतिथियों ने सबसे पहले पाली के पौराणिक शिव मंदिर के दर्शन किए. इसके बाद महोत्सव स्थल में सभा को संबोधित किया. वहीं इस कार्यक्रम में 35 करोड़ 84 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया और 56 लाख की सामग्री हितग्राहियों को वितरित की गई.

बहुत जल्द कोरबा में मेडिकल बनेगा मेडिकल कॉलेज

पाली महोत्सव के समापन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 'बहुत जल्द कोरबा में मेडिकल कॉलेज बनेगा, जिससे यहां के प्रतिभावान बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी. विधानसभा अध्यक्ष ने पाली महोत्सव के आयोजन के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details