कोरबा: नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने नागरिकों के लिए अपील कर सरकार की गाइडलाइन का पालन करने को कहा है. मेयर ने लोगों की सहायता करने के लिए अपनी ओर से 3 मोबाइल नंबर भी जारी किया है. जिस पर संपर्क करने से लोगों को आपात परिस्थितियों में तत्काल मदद दी जा सकेगी.
कोरबा महापौर ने लोगों से की अपील, जारी किए ये नंबर
कोरबा नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कोरबा के नागरिकों से केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन को पालन करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कोरबा के लोगों की मदद के लिए 3 नंबर भी जारी किए है, जिस पर कभी भी संपर्क किया जा सकता है.
मेयर राजकिशोर ने कहा है कि 'नगर पालिक निगम कोरबा के सभी सम्मानीय नागरिक से अपील करता हूं कि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार साथ ही जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन और निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें. लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहें और खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें. अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले. मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. नगर पालिक निगम कोरबा और जिला एवं पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधा के लिए भरपूर प्रयास कर रही है. कृपया शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग दें.'
नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र की जनता से अपील है कि अपनी समस्या के समाधान लिए इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
- सुरेश कुमार अग्रवाल - 98271-159752
- मनकराम साहू - 94255-405073
- अंकित श्रीवास्तव -78695-34443