कोरबा: बालको जोन कार्यालय में शुक्रवार को महापौर राजकिशोर प्रसाद ने राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया.
कोरबा महापौर ने किया पट्टा वितरण कोरबा नगर निगम क्षेत्र में शासकीय भूमि पर बरसों से निवासरत परिवारों को मकान और जमीन का पट्टा वितरण किया गया. विगत दिनों राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरोना वायरस के कारण रूके हुए पट्टा वितरण कार्य को फिर से शुरू किया था.
हितग्राहियों को पट्टा दिए जाने का कार्य जारी रहेगा
बालको क्षेत्र के हितग्राहियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पट्टा वितरण किया गया. महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि निगम क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को पट्टा दिए जाने का कार्य जारी रहेगा.
मंत्री और सांसद का प्रयास जारी
कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए पट्टा वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरबा निगम क्षेत्र के अनेक परिवार एनटीपीसी, एसईसीएल, सीएसईबी और बालको प्रबंधन के खाली और अनुपयोगी भूमि पर वर्षों से निवासरत हैं. इन्हें भी नियमानुसार पट्टा दिए जाने के लिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और सांसद ज्योत्सना महंत का प्रयास जारी है.
प्रदेश के विकास और बेहतरी के कार्य
सभापति श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के विकास और बेहतरी के लिए अनेकों जनकल्याणकारी कार्यों का संचालन कर रही हैं. राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत हर परिवार के पास मलिकाना हक के साथ उनका अपना घर हो इसी उद्देश्य को लेकर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है. जिसका लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है.
पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.