कोरबा:महापौर राजकिशोर प्रसाद ने दर्री जोन में आने वाली बस्तियों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से भेंट कर उनकी समस्याओं और विकास संबंधी आवश्यकताओं की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए .
मूलभूत आवश्यकता पर फोकस
महापौर ने वार्ड क्रमांक 45 उड़िया बस्ती के लोगों से मुलाकात की. बस्ती के लोगों ने महापौर से नाली और सॉकपिट के निर्माण की मांग की. बस्तीवासियों की मांग पर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. साथ ही राजीव नगर बस्ती में मिट्टी से भरी नाली को साफ करने, आवश्यकतानुसार मरम्मत और सुधार करने के निर्देश भी महापौर ने दिए हैं. साथ ही रामनगर बस्ती के लोगों से भी महापौर ने मुलाकात की और उनकी परेशानियां जानीं.
पढ़ें: बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने किया दुर्ग रेलवे का निरीक्षण
अधिकारियों को दिए निर्देश
- स्याहीमुड़ी बस्ती में साईं मंदिर के सामने स्थित सार्वजनिक पंडाल की मरम्मत के निर्देश.
- स्याहीमुड़ी कब्रिस्तान तक सुगम पहुंच मार्ग के लिए सीसी सड़क का निर्माण कराने के निर्देश.
- अयोध्यापुरी हाई स्कूल से एसएलआरएम सेंटर तक सीसी सड़क निर्माण के निर्देश.
- उरांव मोहल्ला में बिजली खंभों की स्थापना करने के निर्देश
- नाली निर्माण करने के निर्देश