छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने 10 जनवरी को बुलाया पहला सम्मेलन, शहर के मेयर का होगा फैसला

10 जनवरी 2020 को नगर पालिक निगम कोरबा के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का पहला सम्मेलन आयोजित किया गया है. सम्मेलन का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में होगा. सुबह 10 बजे पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.

नगर पालिका निगम कोरबा
नगर पालिका निगम कोरबा

By

Published : Jan 2, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 3:34 PM IST

कोरबा: जिला निर्वाचन अधिकारी किरण कौशल ने मेयर को लेकर अधिसूचना जारी की है. 10 जनवरी 2020 को नगर पालिक निगम कोरबा के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का पहला सम्मेलन आयोजित किया गया है. सम्मेलन का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में होगा. सुबह 10 बजे पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.

कलेक्टर ने 10 जनवरी को बुलाया पहला सम्मेलन

शपथ ग्रहण के बाद महापौर के साथ ही निगम के सभापति और अपीलीय समिति के 4 सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी.

इस तरह रहेगी प्रक्रिया

  • महापौर और अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सुबह 10:30 बजे से 12:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे.
  • जो भी इस पद के लिए खड़े होना चाहते हैं, वह प्रत्याशी नाम निर्देशन पत्र आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.
  • पीठासीन अधिकारी और कलेक्टर किरण कौशल दोपहर 12:00 से 1:00 तक सभी नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा करेंगी और वैध अभ्यर्थियों के नामों की घोषणा की जाएगी.
  • 1:00 से 1:30 तक की अवधि बीच अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं.
  • इसके बाद विधि मान्य अभ्यार्थी के नाम की घोषणा होगी.
  • महापौर और अध्यक्ष पद के लिए 1 से ज्यादा नामांकन मिलने की स्थिति में आवश्यकता होने पर 2:30 से 5:00 के बीच मतदान कराया जाएगा.
  • मतदान पूरा होने के तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी.
  • इसी दिन महापौर और सभापति को भी शपथ दिलाते हुए, उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.

सीटों का गणित
67 वार्डों वाले नगर पालिक निगम में निकाय चुनाव बेहद दिलचस्प रहा. जनता ने किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया. सबसे बड़ी पार्टी बनकर भाजपा ने 31 सीटें प्राप्त की. जबकि कांग्रेस को 26 सीटें मिली. जनता कांग्रेस की झोली में 2 सीटें गई, 2 सीटें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को मिली. 1 सीट बहुजन समाज पार्टी के पास है. जबकि 5 विशुद्ध निर्दलीय पार्षद चुनाव जीतने में सफल रहे हैं.

निर्दलीय व छोटे दल बिगाड़ सकते हैं समीकरण
इस चुनाव में 10 ऐसे पार्षद जीत कर आए हैं, जोकि बीजेपी और कांग्रेस से नहीं है. बहुमत का आंकड़ा 34 है. भाजपा इस के सबसे करीब है. जबकि 26 सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने 3 निर्दलीय पार्षदों को अपने पाले में कर लेने का दावा किया है. इसके बाद भी कांग्रेस के पास कुल पार्षदों की संख्या 29 ही है. ऐसे में अपना महापौर बनाने के लिए कांग्रेस को पांच पार्षदों की जरूरत है. जबकि बीजेपी को 3 पार्षद चाहिए.
इसमें कोई संदेह नहीं है की निर्दलीय और छोटे दल के पार्षद किंग मेकर की भूमिका निभाएंगे. ऐसे में किसकी क्या डिमांड है यह 10 जनवरी को ही पता चल पाएगा?

मेयर की दौड़ में हैं ये नाम

  • बीजेपी से रितु चौरसिया भानुमति जायसवाल, सुफल दास महंत, नरेंद्र देवांगन, शैलेंद्र सिंह पप्पी
  • कांग्रेस से राजकिशोर प्रसाद, सुरेंद्र जायसवाल, श्यामसुंदर सोनी, धरम निर्मले, संतोष राठौर, दिनेश सोनी.
Last Updated : Jan 2, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details