छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्य स्थापना दिवस पर शहीदों का हुआ सम्मान, मांगों पर मिला आश्वासन - राज्य स्थापना दिवस

1 नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से कोरबा में 12 शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया.

राज्य स्थापना दिवस पर शहीदों का हुआ सम्मान

By

Published : Nov 1, 2019, 11:57 PM IST

कोरबा: राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से कोरबा में 12 शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया और उनकी शहादत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई.

राज्य स्थापना दिवस पर शहीदों का हुआ सम्मान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा और अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धान्तों को किया याद
इस दौरान सभी शहीदों के परिजनों को मुख्यमंत्री बघेल का शुभकामनाएं संदेश भी दिया गया. मुख्यमंत्री ने अपने इस संदेश में प्रदेश के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना दिवस पर कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं. बघेल ने अपने संदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धान्तों के अनुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की बात कही.

इन लोगों को किया गया सम्मानित
राज्य स्थापना दिवस के इस अवसर पर कोरबा जिले में निवासरत शहीद विनोद प्रेता भार्या, संदीप टोप्पो, अजय कुमार, नंदलाल कोसले, कमलेश कंवर, आर. मंगलभवन, बअलराम पटेल, तिरथराम पटेल, अफजल अहमद खान, संजय श्रीवास, आदित्यशरण प्रताप सिंह और मूलचंद कंवर के परिजनों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से शॉल, श्रीफल और राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाओं सहित सम्मानित किया गया.

परिजनों को मिला आश्वासन
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा ने सभी शहीदों के परिजनों के साहस और देश सेवा की भावना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और शहीदों के परिजनों को हमेशा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने शहीदों के परिजनों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी सभी समस्याओं और मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details