छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: बदलाव का जज्बा, गूगल की नौकरी छोड़ अब पार्षद का चुनाव लड़ेगी मानसी - नगर निगम

देश और समाज के लिए कुछ करने की ललक ने एक युवा को बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ राजनीति की ओर आने को प्ररित कर दिया. लोगों की सेवा करने के लिए ये युवा नेत्री चुनाव समर में उतर गई है.

Mansi left the company like Google to contest elections
चुनाव मैदान में मानसी

By

Published : Dec 13, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 4:38 PM IST

कोरबा: लोकतंत्र के कई रंग हैं. एक रंग ऐसा है जो अब युवाओं पर चढ़ रहा है. कुछ युवा ऐसे भी हैं, जो सिस्टम और नेताओं को कोसते हुए नहीं जीना चाहते. वह बदलाव लाना चाहते हैं. इस बदलाव के लिए वे किसी के भरोसे नहीं हैं बल्कि खुद आगे बढ़कर परिवर्तन का हिस्सा बनना चाहते हैं. ऐसी ही एक शख्स से आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं.

चुनाव मैदान में मानसी

हम बात कर रहे हैं कोरबा निवासी मानसी की. मानसी गूगल जैसी कंपनी में काम कर चुकी हैं. जहां उन्हें वेतन के तौर पर लाखों रुपए मिल रहे थे. लेकिन उन्हें लगा कि उनकी मंजिल ये नहीं है. बस फिर क्या था वह लौट आई अपने होमटाउन और यहां के नगर पालिक निगम के वार्ड नंबर 50 से पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भर दिया. मानसी का जज्बा देखकर आम आदमी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है. अब मानसी चुनाव की तैयारियों में लगी हैं.

इस बीच ETV भारत ने मानसी से खास बातचीत की

मानसी का कहना है कि 21वीं सदी में भी लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं. यह बेहद निराशाजनक है. ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए. अब लोगों को जागरूक होना होगा. मुद्दों को समझना होगा. 21वीं सदी में नाली, पानी और सड़क जैसे मुद्दे तो बिल्कुल भी नहीं होने चाहिए. ये सारी तो मूलभूत सुविधाएं हैं जो कि लोगों को उपलब्ध होनी ही चाहिए. अब समय है कि हमें इन सब मुद्दों से हट कर कुछ करना होगा.

'देश के लिए कुछ करने की ललक मुझे खींच लाई'
मानसी ने बताया कि उन्हें लाखों का पैकेज मिल रहा था. डाटा एनालिस्ट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे काम किए. लेकिन फिर लगा कि देश और समाज के लिए कुछ करना चाहिए. मैं कोरबा लौट आई और अपने स्तर पर एक एनजीओ से जुड़ कर भी प्रयास कर रही हूं. लेकिन इस प्रयास को ऊंचाई तभी मिलेगी जब राजनीतिक पहुंच का साथ मिले. चुनाव लड़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण यही है.

लोगों से वोट करने की अपील
मानसी ने ETV भारत से बात करते हुए कहा कि जहां से वह चुनाव लड़ रही हैं, वह NTPC का रिहायशी इलाका है. ज्यादातर लोग वोट करने नहीं आते. लेकिन उनके वोट नहीं करने से ऐसे लोग चुनकर आगे आ जाते हैं, जो देश के लिए घातक हैं. इसलिए लोगों को वोट जरूर करना चाहिए.

पार्टियों के साथ सहयोग करने को तैयार
भाजपा और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों से मुकाबले को लेकर मानसी ने कहा कि 'मेरा एसा सोचना बिलकुल नहीं है कि मैं किसी पार्टी से नेता बनूं. मेरा सिर्फ ये मानना है कि मैं समाज और देश के लिए कुछ कर सकूं. ऐसें में यदि पार्टियां भी देश और समाज के लिए सच में कुछ करना चाहती हैं तो मैं भी उनका पूरा सहयोग लेकर काम करने को तैयार हूं'.

Last Updated : Dec 13, 2019, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details