कोरबा : बाकीमोंगरा निवासी लखन कुर्रे जो कि एसईसीएल बगदेवा माइंस में कार्यरत थे, गुरुवार रात सड़क हादसे के शिकार हो गए. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सड़क हादसे में SECL कर्मी की मौत लखन अपने दोस्तों के साथ नाइट ड्यूटी करने बगदेवा माइंस जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक ट्रक जिसका नंबर CG-29A5096 वह बीच रोड में खड़ीा था. लाइट नहीं होने के कारण सामने कुछ दिखाई नहीं दिया, जिसके कारण बीच में खड़ी ट्रक को SECL कर्मचारी नहीं देख पाया, जिस कारण बाइक ट्रक से टकरा गई.
सड़क हादसे में SECL कर्मी की मौत लाइट नहीं होने के कारण घटी घटना
SECL कर्मचारी हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे दोस्तों की मदद से एसईसीएलहॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि यह रोड एसईसीएल के द्वारा निर्मित की गई है, जो कि काफी बड़ी और चौड़ी होने के बावजूद इसमें स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है और न ही ट्रक को खड़ा करने के लिए कोई दिशा निर्देश दिए गए है. इसी कारण इस रोड पर पूर्व में भी कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.