छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाइक का पेट्रोल खत्म हुआ तो ग्रामीण चल रहा था पैदल, हाथी के हमले में हुई मौत - death in elephant attack

कटघोरा वन मंडल के गांव में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई. केंद्रू वन परिक्षेत्र के आस-पास के गांव में 50 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

हाथी
हाथी

By

Published : Aug 5, 2021, 5:37 PM IST

कोरबा:कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज अंतर्गत बीती रात ग्राम लमना चोरधोवा मोड़ के पास हाथी ने ग्रामीण को कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वन विभाग के मुताबिक वन परिक्षेत्र केंदई के आस-पास गांव में 50 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि घटना रात करीब 1:30 बजे की है. जब घर लौटते वक्त बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया और तिल सिंह बाइक को पैदल ही धक्का मारते हुए घर लौट रहा था. इस दौरान उसके साथ अकबर नामक एक अन्य साथी भी था. हाथी से जान बचाकर भागते वक्त गिरकर चोटिल हो गया.

घर लौट रहा था ग्रामीण

हाथी के हमले से मृत ग्रामीण का नाम तिलसिंह है. वह अपने निजी काम से रिश्तेदारी में गया हुआ था. रात में घर वापस लौटते समय हाथियों ने नेशनल हाईवे 130 मुख्य मार्ग पर बसे ग्राम चोरधोवा मोड़ पर उस पर हमला कर दिया. वनपाल सिदार ने बताया कि कटघोरा वन मंडल के केंदई, पसान, ऐतमानगर रेंज में अलग-अलग दलों में लगभग 50 हाथी विचरण कर रहे हैं. दूसरी ओर निगरानी कर रहे हाथी मित्र दल, हुल्ला पार्टी, गजराज वाहन को चकमा देकर उत्पात मचाते हाथियों ने एक और की जान ले ली.

डायल 112 की टीम ने पहुंचाया अस्पताल

हाथी के हमले के बाद ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई थी. रास्ते पर वीरानी छाई हुई थी. उसके बाद कुछ लोगों ने मृतक के शव को देखा. राहगीरों की सूचना पर डायल 112 की मदद से मृतक के शव स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details