कोरबा: जिले में हाथियों का उत्पात जारी है. सोमवार की सुबह हाथियों ने एक ग्रामीण को पटक-पटककर मार डाला है.
ग्रामीण की हाथियों ने ली जान घटना उस समय की है, जब बैगामार गांव का रहने वाला मालिक राम राठिया डोरी बीनने गया था. इसी दौरान हाथियों ने उसे घेर लिया और पटक-पटक कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
तीन दिन पहले ही रक्षक और ग्रामीण को उतारा था मौत के घाट
बताया जा रहा है कि छाल रेंज से पहुंचे हाथी ने ग्रामीण को मौत के घाट उतारा है, जिस हाथी ने हमला किया है वह बहुत ही आक्रमक है. इसी हाथी ने 3 दिन पहले ही छाल रेंज में एक वन रक्षक और ग्रामीण को मौत के घाट उतारा था.
कॉलर आईडी लगाने के लिए शासन ने दी अनुमति
इस हाथी पर कॉलर आईडी लगाने के लिए शासन ने अनुमति दे दी है, लेकिन इसके बाद भी कॉलर आईडी लगाने की दिशा पर प्रयास नहीं किया जा रहा है.