कोरबा:शनिवार शाम को शहर के सीएसईबी चौकी के सामने राजकुमार नेताम नाम के एक शख्स ने जमकर हंगामा किया. हंगामा करने वाला शख्स स्विफ्ट डिजायर कार में चौकी पहुंचा था और सिर्फ लुंगी पहने हुए था. पहले तो इस शख्स ने अपनी कार शहर के बीचोबीच मुख्य सड़क पर खड़ी कर दी. इसके बाद हंगामा मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई. ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई. सीएसईबी चौकी के पुलिसकर्मी भी बाहर निकले और किसी तरह समझा बुझाकर शख्स को रोड से कार हटाने राजी किया. लगभग 1 घंटे तक हंगामा चलता रहा. सभी के दिमाग ये बात चलती रही कि शख्स ने दर्री पुलिस के सामने हंगामा ना कर सीएसईबी चौकी के सामने हंगामा क्यों किया.
दर्री थाना पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप:हंगामा मचाने वाले शख्स से पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कर रहा है. तब उसने अपना नाम राजकुमार नेताम बताया और कहा कि "मेरे नाबालिग बेटे को दर्री पुलिस ने चोरी के इल्जाम में पकड़ लिया है. अब उसे छोड़ने के लिए 30000 रुपयों की मांग कर रहे हैं. पैसे अरेंज करके लाने पर पुलिस वालों ने तुरंत पैसे देने की बात कही. मेरे बेटे की बेल्ट से पिटाई कर रहे हैं. मुझे फोन करके कहा कि जब तक पैसे नहीं लाओगे तब तक बेटे को पीटते रहेंगे."