कोरबा : हसदेव बांगों बैराज का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय जल विवाद न्यायाधिकरण की टीम पहुंची. इस दौरान कोरबा कलेक्टर संजीव झा, पुलिस निरीक्षक यू उदय किरण, कटघोरा अपर कलेक्टर वीरेंद्र पाटले, पोंडी उपरोडा एसडीएम, तहसीलदार और जल संसाधन विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. यहां टीम बिलासपुर के अरपा नदी के निरीक्षण करेगी.इसी के साथ टीम कोरबा के हसदेव नदी तथा रायगढ़ और जांजगीर चांपा का दौरा करेगी.
कब से चल रहा है मामला :आपकोबता दें कि 1983 में शुरू हुआ यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. कोर्ट के निर्देश पर महानदी जल विवाद न्यायाधिकरण का गठन किया गया था. न्यायाधिक सुनवाई हो चुकी है, लेकिन विवाद का हल नहीं निकल पाया है. महानदी के जलस्तर को देखते हुए न्यायाधिकरण अब दोनों राज्यों के बीच जल बंटवारे का स्वरूप तलाश रहा है. ओडिशा सरकार ने 19 नवंबर 2016 को केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय को नदी में जलस्तर घटने और नदी के नीचे की ओर सूखने की शिकायत की थी. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने दोनों राज्यों के बीच सहमति नहीं बन पाने के बाद विवाद सुलझाने के लिए टीम बनाई. केंद्र सरकार ने 12 मार्च 2018 को एक न्यायाधिकरण का गठन किया था. टीम के सवालों का जवाब देने के लिए प्रदेश के 22 वरिष्ठ अधिकारियों को चुना गया है. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कई बिंदुओं पर जलसंपदा से जुड़े पक्षों का अध्ययन किया जाएगा. इस आधार पर आगामी दिनों में महानदी जल विवाद को हर हाल में सुलझाने का प्रयास होगा.