कोरबा: कृषि कानून के खिलाफ में 14 दिसंबर को महाधरना किया जाएगा. इस धरना में किसान, मजदूर, नौजवान और छात्र भारी संख्या में शामिल होंगे. इस महाधरना में विभिन्न राजनीतिक दलों से बातचीत हो रही है. केंद्र में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देशव्यापी महाधरना को समर्थन दिया है. इसके अलावा देश के दस श्रमिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है.
पढ़ें: मौजूदा कृषि कानून में संशोधनों की जगह नए कानूनों को करेंगे स्वीकार : हन्नान मोल्लाह
अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के प्रांतीय महासचिव हरिनाथ सिंह ने पत्रकार वार्ता की. पत्रकारवार्ता में उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट सेक्टर को फायदा पहुंचाने के लिए नई कृषि कानून लागू किया है. उन्होंने बताया कि इस कानून से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. किसानों के आंदोलन को तेज करने के लिए महाधरना किया जाएगा.
पढ़ें: देशद्रोही हैं आंदोलनकारी किसान, जेल में डाला जाए : साध्वी प्रज्ञा