कोरबा: हिंदू धर्म में आस्था के हृदय स्थल वाराणसी में देव दीपावली पर गंगा आरती की तर्ज पर कोरबा में भी हसदेव नदी की महाआरती का आयोजन किया गया. सोमवार देर शाम सर्वमंगला मंदिर तट पर हसदेव नदी की महाआरती की गई. इस दौरान हिंदू क्रांति सेना ने खास इंतजाम किए. मंत्रोच्चार करने वाले पंडितों के साथ ही शहर भर के हिंदू धर्म से जुड़े विभिन्न संगठन और आम लोगों को अपनी तरह के जिले में पहले आयोजन में आमंत्रित किया गया था. महा आरती के दौरान सर्वमंगला मंदिर घाट पर सैकड़ों भक्तों का जमावड़ा लगा रहा.
जलाये गए 5100 दीप :जिस तरह वाराणसी में गंगा आरती होती है. उसी तरह सर्वमंगला मंदिर हसदेव घाट पर हसदेव आरती की गई. इस दौरान 5100 दीये प्रज्वलित किए गए. सैकड़ों लोग इस दृश्य के साक्षी बने. हिंदू क्रांति सेना के सदस्यों ने बताया " सर्वमंगला मंदिर हसदेव घाट पर पहली बार महाआरती का आयोजन किया गया. आयोजन में मां हसदेव की आरती की गई. 5100 दीये जलाए गए. लाइट शो का भी आयोजन किया गया. "