छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

korba : ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में लोकिता ने जीता मैडल - किक बॉक्सिंग

कोरबा में रहने वाली शासकीय महाविद्यालय की छात्रा ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. किक बॉक्सिंग के ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में छात्रा लोकिता ने कांस्य पदक जीता है.

korba latest news
korba latest news

By

Published : Mar 23, 2023, 6:50 PM IST

कोरबा :अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में कोरबा की छात्रा लोकिता ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए लोकिता ने ब्रांज मेडल जीता है. ये प्रतियोगिता लखनऊ में आयोजित हुई थी. आपको बता दें कि इससे पहले लोकिता ने पहले राज्य और अब देश में अपना लोहा मनवाया है.



कैसा रहा लोकिता का किक बॉक्सिंग में सफर:एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटी के तहत आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर में हुआ था. जहां अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की ओर से शासकीय ई.वी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा लोकिता ने हिस्सा लिया. लोकिता ने ये कांस्य पदक 50 किलोग्राम पाइंट फाइटिंग इवेंट में हिस्सा लेकर जीता है.


कैसे ली ट्रेनिंग:लोकिता ने बताया कि "पिता छोटा मोटा काम करते हैं. माता मितानिन हैं. ऐसे में किक बॉक्सिंग के खेल को जारी रखना और इसके खर्चे उठाना आसान नहीं था. सीएमए किक बॉक्सिंग एकेडमी में निशुल्क ट्रेनिंग मिली.जिससे सफलता मिली. सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ ही कोच और गुरुजनों को जाता है".

ये भी पढ़ें- कोरबा का कुली नंबर वन बना वेटलिफ्टिंग का चैंपियन


लोकिता के खेल में है दम :एकेडमी के संस्थापक और लोकिता के कोच तारकेश मिश्रा ने बताया कि "लोकिता लगातार फेडरेशन की प्रतियोगिता, प्रो फाइट्स सभी में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के तकनीकी पैनल ने संपन्न करवाई है. छत्तीसगढ़ की ओर से भी तकनीकी रेफरी नियुक्त किया गया था. महासचिव आकाश गुरुदीवान इन खेलों में रेफरी के तौर पर शामिल हुए थे. अब लोकिता का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय पदक जीतना है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details