कोरबा: कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन ने 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. इसके मद्देनजर सोमवार को प्रशासन की लॉजिस्टिक टीम ने बाजार का दौरा कर मुनाफाखोरी और जमाखोरी की जांच की. प्रशासन लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को लेकर सतर्क नजर आ रहा है. कलेक्ट किरण कौशल बाजार में समानों की जमाखोरी और मुनाफाखोरी को लेकर सख्त नजर आ रही हैं. उन्होंने दुकानदारों से आवश्यक चीजों को अधिक दाम पर नहीं बेचने की अपील की है.
कोरबा में बाजार निरीक्षण में पहुंची लाजिस्टिक टीम कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश पर लॉकडाउन के दौरान लोगों को उचित दामों पर जरूरी चीजें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन की टीम ने बाजारों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने थोक राशन विक्रेताओं से स्टाॅक और प्रचलित मूल्य की जानकारी ली गई. कलेक्टर कौशल के निर्देश पर जमाखोरी, कालाबाजारी और जरूरी वस्तुओं के दाम नियंत्रण के लिए सजग रूप से लगातार निगरानी और कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ाई में सभी व्यापारियों से अपना सहयोग देने की अपील की है.
लाजिस्टिक टीम ने बाजार का किया निरीक्षण लाॅजिस्टिक टीम से शिकायत पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर ने सभी व्यापारियों और राशन दुकानों में उपलब्ध सामग्रियों का स्टाॅक निरीक्षण करने के निर्देश लाॅजिस्टिक टीम के प्रभारियों को दिए हैं. तहसीलदारों और पटवारियों को निर्देशित किया है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आलू-प्याज, तेल, दाल, चावल, दूध, सब्जी, नमक समेत जरूरी चीजों के दाम नियंत्रित रखें. कोई भी दुकानदार अगर अधिक दाम में चीजों की बिक्री करता है, तो तुरंत कार्रवाई की जाए. साथ ही कोई दुकानदार, संस्थान आवश्यक वस्तुओं को एमआरपी से अधिक दाम में बेचता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जाएगी. कलेक्टर ने गठित टीम के अधिकारियों से कहा है कि किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए. साथ ही व्हाट्सअप के माध्यम से नियमित रिपोर्टिंग भी करें.
कोरबा में लाजिस्टिक टीम ने बाजार का किया निरीक्षण कोरबा में कालाबाजारी रोकने के लिए 10 टीम गठित
बता दें, कोरोना काल के दौरान दवाई, फल, सब्जी, राशन, दूध, पशु चारा, कृषि बीज लोगों तक सही दाम में पहुंचाने के लिए टीम गठित की गई है. जिला स्तरीय छह प्रभारी अधिकारियों सहित 32 राजस्व निरीक्षक-पटवारियों की टीमें बनाई गई है. यह टीम कोरबा जिले के नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ जिले के पांचों तहसीलों में भी आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी पर निगरानी रख रही है.