कोरबा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कोरबा में 5 मई चत के लिए लॉकडाउन (Lockdown in Korba) बढाया दिया गया. जिले में दो चरणों में 12 से 27 अप्रैल तक जिले में लॉकडाउन किया गया था. इसके बाद भी कोरोना संक्रमण (Corona infection in Korba) में कोई कमी नहीं आ रही थी. शनिवार को कलेक्टर किरण कौशल ने (Collector Kiran Kaushal) ने 5 मई तक लॉकडाउन सीमा को बढ़ाने का आदेश जारी किया. लॉकडाउन 5 मई सुबह 6 बजे तक रहेगा. जिले में तीसरी बार जारी किए गए आदेश में पहले के अनुसार नियम यथावत रहेंगे. अति आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी सेवाएं बंद रहेंगी. वहीं इस बार मटन-मुर्गा और मछली व्यवसायी होम डिलीवरी करने की अनुमति दी गई है. सुबह 7 से 11 बजे तक तक चिकन, मछली, मटन, अण्डा की होम डिलीवरी की अनुमति जारी की गई है.
12 से 22 अप्रैल तक लगा था पहला लॉकडाउन
जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर पहली बार 12 से 22 अप्रैल तक पूर्ण तालाबंदी की गई थी. इसके बाद लॉकडाउन समय सीमा को पांच दिन बढ़ाकर 27 अप्रैल तक लागू किया गया था. तीसरी बार लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाई गई है. लॉकडाउ 5 मई को दोपहर 12 बजे तक तक रहेगी. लाॅकडाउन की अवधि के दौरान जिले में संचालित सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानें पहले की तरह ही सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी. दुकान संचालक वार्ड-मोहल्ला-ग्रामवार हितग्राहियों को टोकन जारी कर कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए राशन वितरण करेंगे. हर दिन 50-50 हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण के लिए टोकन जारी होंगे. वार्ड-मोहल्ला में खाद्यान्न वितरण के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित कर हितग्राहियों को सूचना देकर खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा.