छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन रिपोर्ट: छूट मिलते ही शहर में दिखी चहल-पहल

कोरबा में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए ETV भारत की टीम अलग-अलग इलाकों में पहुंची. इन जगहों पर टीम ने वहां मौजूद लोगों से बात भी की. इस दौरान लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद सड़कों पर चलह पहल दिखी.

lockdown report of korba
कोरबा में लॉकडाउन

By

Published : May 17, 2021, 11:09 PM IST

Updated : May 18, 2021, 7:49 AM IST

कोरबा: कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू होने के बाद कोरबा में चौथी बार लॉकडाउन बढ़ाया गया है. ताजा आदेशों के मुताबिक 17 से 31 मई की रात 12 बजे तक लॉकडाउन प्रभावशील हो चुका है. हालांकि इस दौरान आंशिक छूट भी मिली है. जिसके बाद चौथी बार बढ़ाए गए लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर कुछ चहल-पहल दिखी. पिछले 35 दिनों से घरों में रह रहे लोग आवश्यक खरीदारी करने सड़कों पर निकले. तो कुछ ऐसे भी लोग रहे जो बेवजह घूमते हुए पाए गए. हालांकि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. निर्धारित समय दोपहर 3 बजे के बाद घूमते हुए पाए जाने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्ती बरतने की बात कही है.

चौथी बार बढ़ाए गए लॉकडाउन में एकल किराना दुकान, डेली नीड्स, प्रोविजन स्टोर, अंडा, पोल्ट्री, मटन, मछली की दुकान सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे. लेकिन दुकानदारों को प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था करनी होगी. संचालक और कर्मचारियों को भी पूरी तरह से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. हालांकि इस दौरान मॉल, सुपर बाजार सहित बड़ी दुकानें बंद रहेंगी.

कोरबा में लॉकडाउन

शहर के मुख्य चौक-चौराहों का हाल

  • घंटाघर चौक

घंटाघर चौक को नए शहर का मुख्यालय कहा जा सकता है. जहां छूट मिलते ही पहले दिन लोगों की आवाजाही देखने को मिली. हालांकि घंटाघर में कपड़ों की दुकानों से लेकर बिना अनुमति प्राप्त दुकाने बंद थी. राशन और किराना स्टोर जैसी दुकानें खुली रहीं. कुछ फल के ठेले और अन्य स्ट्रीट व्यवसायी भी यहां सामान बेचते हुए दिखाई दिए.

  • टीपी नगर चौक

टीपी नगर चौक जिले के सबसे प्रमुख चौक में से एक है. यहीं से जिले की आर्थिक गतिविधियों का संचालन होता है. जरूरी सामग्रियों की यहीं लोडिंग और अनलोडिंग होती है. दोपहर के समय टीपी नगर चौक में भी चहल-पहल रही. यहां मौजूद यातायात चौकी में जवान भी तैनात थे.

  • सुनालिया चौक

सुनालिया चौक से ही पुराने शहर की गतिविधियां संचालित होती है. यहीं से पुराने शहर का इलाका शुरू हो जाता है. यह पूरा क्षेत्र थोक मंडी के लिए जाना जाता है. यहां के चेक प्वाइंट पर पुलिस के जवान तैनात थे. कोतवाली टीआई भी यहां मौजूद रहे. पिछले 35 दिनों से थोक सामान खरीदने के लिए उपनगरी क्षेत्र के जो व्यापारी नहीं निकल पा रहे थे, वह सुनालिया चौक से थोक मंडी की तरफ जाते हुए दिखे.

बैंक, डाकघर में भी आम लोगों को प्रवेश

इस बार के लॉकडाउन में जिले के सभी वित्तीय संस्थान जैसे बैंक, पोस्ट ऑफिस, भारतीय जीवन बीमा निगम, प्रीमियम प्वाइंट, 50% स्टाफ के साथ काम कर सकेंगे. वित्तीय संस्थानों को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सामान्य लोगों से लेनदेन की अनुमति दी गई है.

सरकारी दफ्तर आम लोगों के लिए बंद

मौजूदा लॉकडाउन में दुकानों को जरूर खोला गया है. लेकिन सरकारी दफ्तर अब भी आम लोगों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे. केंद्रीय शासकीय, सार्वजनिक, शासकीय कार्यालय आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. लेकिन कार्यालयीन प्रयोजन के लिए यहां भी 50% स्टाफ के साथ काम होगा. ATM, टेलीकॉम, पोस्टल, कोरियर सेवा सहित रेलवे से जुड़े कार्यालय, वर्कशॉप प्वाइंट, समानो की लोडिंग अनलोडिंग जारी रहेगी.

लॉकडाउन रिपोर्ट: पुलिस की बैरिकेडिंग तगड़ी, जवान नदारद

संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार

कोरबा में अब तक कोरोन से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है. कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या 50 हजार 193 है. पिछले साल से लेकर अब तक करीब 650 लोगों ने कोरोना संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया है. ज्यादातर लोग दूसरी लहर शुरू होने के बाद मौत के मुंह में समाए हैं. लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा केस 5 मई को मिले थे. इस दिन 1 हजार 316 लोग संक्रमित पाए गए थे.

Last Updated : May 18, 2021, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details