कोरबा: कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू होने के बाद कोरबा में चौथी बार लॉकडाउन बढ़ाया गया है. ताजा आदेशों के मुताबिक 17 से 31 मई की रात 12 बजे तक लॉकडाउन प्रभावशील हो चुका है. हालांकि इस दौरान आंशिक छूट भी मिली है. जिसके बाद चौथी बार बढ़ाए गए लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर कुछ चहल-पहल दिखी. पिछले 35 दिनों से घरों में रह रहे लोग आवश्यक खरीदारी करने सड़कों पर निकले. तो कुछ ऐसे भी लोग रहे जो बेवजह घूमते हुए पाए गए. हालांकि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. निर्धारित समय दोपहर 3 बजे के बाद घूमते हुए पाए जाने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्ती बरतने की बात कही है.
चौथी बार बढ़ाए गए लॉकडाउन में एकल किराना दुकान, डेली नीड्स, प्रोविजन स्टोर, अंडा, पोल्ट्री, मटन, मछली की दुकान सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे. लेकिन दुकानदारों को प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था करनी होगी. संचालक और कर्मचारियों को भी पूरी तरह से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. हालांकि इस दौरान मॉल, सुपर बाजार सहित बड़ी दुकानें बंद रहेंगी.
शहर के मुख्य चौक-चौराहों का हाल
- घंटाघर चौक
घंटाघर चौक को नए शहर का मुख्यालय कहा जा सकता है. जहां छूट मिलते ही पहले दिन लोगों की आवाजाही देखने को मिली. हालांकि घंटाघर में कपड़ों की दुकानों से लेकर बिना अनुमति प्राप्त दुकाने बंद थी. राशन और किराना स्टोर जैसी दुकानें खुली रहीं. कुछ फल के ठेले और अन्य स्ट्रीट व्यवसायी भी यहां सामान बेचते हुए दिखाई दिए.
- टीपी नगर चौक
टीपी नगर चौक जिले के सबसे प्रमुख चौक में से एक है. यहीं से जिले की आर्थिक गतिविधियों का संचालन होता है. जरूरी सामग्रियों की यहीं लोडिंग और अनलोडिंग होती है. दोपहर के समय टीपी नगर चौक में भी चहल-पहल रही. यहां मौजूद यातायात चौकी में जवान भी तैनात थे.
- सुनालिया चौक
सुनालिया चौक से ही पुराने शहर की गतिविधियां संचालित होती है. यहीं से पुराने शहर का इलाका शुरू हो जाता है. यह पूरा क्षेत्र थोक मंडी के लिए जाना जाता है. यहां के चेक प्वाइंट पर पुलिस के जवान तैनात थे. कोतवाली टीआई भी यहां मौजूद रहे. पिछले 35 दिनों से थोक सामान खरीदने के लिए उपनगरी क्षेत्र के जो व्यापारी नहीं निकल पा रहे थे, वह सुनालिया चौक से थोक मंडी की तरफ जाते हुए दिखे.