छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Liquor Banned in Korba on Republic Day: शुष्क दिवस के दिन बार के सामने धड़ल्ले से बिक रही शराब, मदिरा प्रेमियों से वसूली दोगुना कीमत - शुष्क दिवस पर शराब पर बैन

कोरबा में 26 जनवरी के दिन शराब पर बैन लगा गिया जाता है. कलेक्टर एक दिन पहले आदेश जारी कर दिया था. इसके बावजूद रिशु बार के सामने धड़ल्ले से शराब बिक्री हो रही है. मदिरा प्रेमियों से वसूली दोगुना कीमत पर की जा रही है.

wine sales
शराब बिक्री

By

Published : Jan 26, 2022, 8:55 PM IST

कोरबा:26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के दिन शुष्क दिवस मनाया जाता है. इस दिन मदिरा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध होता है, लेकिन प्रशासन की नाक के नीचे कोसाबाड़ी स्थित शहर के बीचो बीच संचालित रिशु बार में धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है. बार के समक्ष कर्मचारी तैनात हैं,जो आने जाने वालों को चुपके से पैसे लेकर शराब की बोतल थमा रहे हैं. इतना ही नहीं आम दिनों में शराब की जो कीमत होती है, उससे दोगुने दाम पर मदिरा प्रेमियों को शराब मुहैया कराया जा रहा है. पुलिस और प्रशासन को इसकी कोई खबर तक नहीं है. अधिकारी महज आदेश जारी कर वह जिम्मेदारी पूरी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी सप्ताह में पांच दिन करेंगे काम - भूपेश बघेल


इन दामों में मुहैया कराई जा रही शराब
ईटीवी भारत के पास शराब खरीदी बिक्री और इसके बातचीत का वीडियो मौजूद है. जिसे एक ग्राहक ने मुहैया कराया है. कर्मचारी ग्राहक से बातचीत कर रहे हैं कि गोआ और नंबर 1 का क्वार्टर का मूल्य 450 और 400 रुपये हैं. कर्मचारी ने कहा कि 3 पेग दे रहा हूं इसलिए दाम 450 है तो बियर में 500 और किंगफिशर 400 रुपये प्रति बोतल मिलेगी.

आम दिनों में एक क्वार्टर मदिरा की कीमत महज 200 रुपये होती है. बियर भी 200 से 210 रुपये के बीच उपलब्ध हो जाता है, लेकिन शुष्क दिवस का फायदा उठाकर बार के कर्मचारी सीधे दोगुना दाम मदिरा प्रेमियों से वसूल रहे हैं. जिस पर स्थानीय रामपुर पुलिस चौकी के साथ ही आबकारी विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है.

कलेक्टर ने जारी किया था आदेश
26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के दिन शुष्क दिवस और मदिरा के बिक्री पर प्रतिबंध होने का आदेश कलेक्टर ने एक दिन पहले ही जारी कर दिया था. आदेश में स्पष्ट तौर पर 26 जनवरी को किसी भी बार या सरकारी मदिरा की दुकानों से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध का उल्लेख है. इसके बाद भी शहर के बीचो-बीच रिशु बार में धड़ल्ले से शराब की बिक्री जारी है, बल्कि इसे बार के कर्मचारी एक अवसर के तौर पर देख रहे हैं और मदिरा प्रेमियों से दोगुना कीमत वसूल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details