छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उफान पर लीलागर नदी, पानी के बहाव में बहे 3 लोग, कड़ी मशक्कत के बाद बची जान

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा है. कोरबा में लीलागर नदी का पुल पार कर रहे तीन लोग पानी के तेज बहाव में बह गए हैं.

By

Published : Aug 29, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 1:14 PM IST

lilagar river overflow
उफान पर लीलागर नदी

कोरबा: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश की वजह से लीलागर नदी का जलस्तर बढ़ा है. नदी पुल से लगभग 3 फीट ऊपर से बह रही है. इस दौरान नदी पार कर रहे 3 लोग पानी में बह गए थे, जिसे बाहर निकाल लिया गया है.

उफान पर लीलागर नदी

रात 9 बजे रेकी प्लांट से काम कर घर वापस लौट रहे 3 लोग अपनी मोटरसाइकल के साथ नदी में बह गए. तीनों ने कड़ी मशक्कत के बाद अपनी जान बचा ली है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस लगातार लोगों को पुल पार नहीं करने की समझाइश दे रही है. इसके साथ ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रास्ता भी रोक दिया है, ताकि किसी भी हालत में कोई पुल पार न करे.

बताया जा रहा है कि नदी पर पुल बनाए गए 10 साल हो गए हैं. काफी नीचे होने के कारण हर साल बारिश में पानी पुल के ऊपर से बहने लगता है. स्थानीय बताते हैं कि कई बार सरपंच और जनप्रतिनिधियों से पुल तोड़कर नया पुल बनाने की मांग की गई है, लेकिन आज तक पुल नहीं बन पाया है, जिससे समस्या हो रही है. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण 20 से ज्यादा गांवों में पानी भर गया है.

उफान पर लीलागर नदी

पढ़ें: बिलासपुर: लगातार बारिश से जलमग्न हुआ सिरगिट्टी इलाका, 2 घर ढहे

बारिश से तबाही

छत्तीसगढ़ में इस बार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश की वजह से कई गांव जलमग्न हो गए हैं. इसके साथ ही कई बड़े हादसे भी हुए हैं. मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सड़कों में पानी भरने की वजह से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

छत्तीसगढ़ में बारिश से नुकसान

  • बारिश में टूटी पुलिया. खेतों में घुस रहे पानी से किसान परेशान
  • बारिश ने मैनपाट की खूबसूरती को लगाए चार चांद, जन्नत जैसा है नजारा
  • सरगुजा: लगातार बारिश से सड़कों पर पड़ी दरार, आवागमन प्रभावित
  • बिलासपुर में लगातार बारिश से जलमग्न हुआ सिरगिट्टी इलाका. 2 घर ढहे
  • रायगढ़ के घरघोड़ा में लगातार बारिश से ढहे कई मकान. पीड़ितों ने लगाई मदद की गुहार
  • बिलासपुर में लगातार बारिश ने अस्त-व्यस्त किया जनजीवन. राहत कार्यों में जुटा प्रशासन
  • लगातार हुई बारिश से डोंगरगांव में जन जीवन अस्त-व्यस्त. चारो बैराज भी लबालब
  • कवर्धा में छीरपानी बांध के पास मछलियां पकड़ने की लगी होड़. जान जोखिम में डाल रहे लोग
  • सूरजपुर में 8 साल बाद खोले गए घुनघुट्टा बांध के 8 गेट, भारी बारिश ने किया मजबूर
  • कवर्धा में गुरुवार की सुबह तेज बारिश की वजह से एक मकान ढह गया. मलबे में दबने से दो लोगों को गंभीर चोट आई है.
  • बलरामपुर में लगातार हो रही बारिश से मचा हाहाकार, पुल पर पेड़ गिरने की वजह से आवागमन बाधित
  • नारायणपुर में भारी बारिश की वजह से एक मकान ढह गया है. मकान ढहने से एक किसान की मौत हो गई है.
  • जांजगीर-चांपा में बारिश की वजह से एक मकान ढह गया है.
  • बीजापुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, कई मकान क्षतिग्रस्त और मवेशियों की मौत
  • कोरबा में भारी बारिश की वजह से कच्चे मकान की दीवार गिर गई.
  • कोरबा में भारी बारिश के कारण डिगापुर नाला उफान पर है.
  • जांजगीर-चांपा में बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया है. मलबे के नीचे दबने से एक शख्स की मौत हो गई है.
Last Updated : Aug 29, 2020, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details